स्वीट कार्न फ्राईड राइस

Reena Verbey
Reena Verbey @cook_10069333
Mumbai
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपचावल
  2. 2 चम्मचतेल
  3. 1 चम्मचबारीक कटा अदरक
  4. 1 चम्मचबारीक कटा लहसुन
  5. 1प्याज कटा हुआ
  6. 3/4 कपस्वीट कार्न
  7. 1/2 चम्मचचीनी
  8. नमक स्वादानुसार
  9. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचसोया सॉस
  11. 1 चम्मचबारीक कटा धनिया
  12. 2हरीमिर्च कटी हुई

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    चावल को धोकर 30 मिनट तक भिगोकर रखे ।

  2. 2

    फिर इसे चार कप पानी के साथ पका लीजिए ।

  3. 3

    अब एक पैन को गरम कर उसमे तेल डालकर हरीमिर्च और अदरक - लहसुन डालकर सौटे करे और फिर कटा प्याज डालकर सुनहरा होने तक भुने ।

  4. 4

    फिर इसमे स्वीट कार्न, चीनी और काली मिर्च पाउडर डालकर 4-5 मिनट तक भुने ।

  5. 5

    अब इसमे नमक और सोया सॉस डालकर मिलाए और फिर पके हुए चावल डालकर 2-3 मिनट तक सौटे कीजिए ।

  6. 6

    ऊपर से कटा हरा धनिया डालकर गैस बंद कर दीजिए

  7. 7

    गरमागरम परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reena Verbey
Reena Verbey @cook_10069333
पर
Mumbai

कमैंट्स

Similar Recipes