रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 mins
4 सर्विंग
  1. स्टफिंग के लिए
  2. 1गाजर
  3. 2आलू
  4. 1प्याज
  5. 1/2कटोरी मटर
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1टुकड़ा अदरक
  8. 2चम्मच तेल
  9. स्वादानुसार नमक
  10. 2कटोरी मैदा
  11. 1चम्मच नमक
  12. आवश्यकता अनुसार पानी
  13. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल
  14. 1/2कटोरी तेल
  15. 1/2कटोरी मैदा सूखा

कुकिंग निर्देश

60 mins
  1. 1

    सारी सब्जी को धोकर छीलकर कट कर के कुकर में बाफ ले।ठंडा होने पर मसलले।

  2. 2

    कडाई मैं तेल गरम करके अदरक मीच का पेस्ट डालकर मसली हुई सब्जी ओर नमक डालकर अच्छे से मीलालै।3मीनट बाद गेस बंद करले।

  3. 3

    एक बाउल में मेदा लेकर नमक डाल कर पानी से नरम आटा गूंथ लें।10मीनट आराम दे।

  4. 4

    आटे में से छोटीछोटी लोई तोडकर पेडा बना ले।पेडे से पुरी बेलकर एक तरफ रख कर सारी बेलले।

  5. 5

    पुरी पर तेल लगाकर उपर सुका आटा डालकर दुसरी पुरी से ढंके।दुसरी पुरी पर तेल,आटा लगाकर तीसरी पुरी से कवर करलें।सारी ऐसे करके गीले कपड़े में रखते जाए।

  6. 6

    तवा गरम करने रखें, पुरी मेसे पतली रोटी बनाकर दोनों तरफ गुमाते हुए चपाती खोले।तीनों चपाती को गीले कपड़े मे रखें।चपाती जले नहीं इसलिए थोड़ा जल्दी करें।

  7. 7

    सारी चपाती बनने से कपडे मे ही रखें।एक बाउल मे बचा हुआ आटा लेकर पानी डालकर स्लरी बना ले।

  8. 8

    एक चपाती मे एक तरफ मसाला रखें, पुरे मे स्लरी लगाये,साइड से बंद करके रोल बनाले।ऐसे आप फोँजन करके भी रख सकते हो।

  9. 9

    गरम तेल करके सोनहरा होने तक तले।गरमागरम सोस के साथ सवँ करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Asha Shah
Asha Shah @cook_14535377
पर

कमैंट्स

Similar Recipes