आंवला का चटपटा छुन्दा

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#ga24
#आंवला

सर्दियो मे आंवला बहुत आसानी से मिल जाता है। और अच्छा भी मिलता है।आज हमने आंवला का छुन्दा बनाया है। जो बहुत स्वादिष्ट और फायदेमंद होता है। इसको बनाकर आप रख सकते है। 6-7 महीने तक खराब नही होगा।

आंवला का चटपटा छुन्दा

#ga24
#आंवला

सर्दियो मे आंवला बहुत आसानी से मिल जाता है। और अच्छा भी मिलता है।आज हमने आंवला का छुन्दा बनाया है। जो बहुत स्वादिष्ट और फायदेमंद होता है। इसको बनाकर आप रख सकते है। 6-7 महीने तक खराब नही होगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्रामआंवला
  2. 1 चम्मचअदरक कटी हुई
  3. 250 ग्रामगुड
  4. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. 1 छोटाटुकडा दालचीनी
  6. 1 छोटी चम्मचकाला नमक
  7. 1/2 छोटी चम्मचइलायची पाउडर
  8. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/4 छोटी चम्मचगर्म मसाला पाउडर
  11. 1 चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    गैस पर पानी गर्म होने के लिए रख दे। जब पानी उबलने लगे तब आंवला डाल दे।

  2. 2

    आंवला पूरा पकाना नही है। जब हल्का सा पक जाए तब गैस बन्द कर दे और आंवला पानी से निकाल ले।

  3. 3

    अब कद्दूकस से आंवला खीस ले। एक पैन गर्म होने के लिए रख दे। अब इसमे खीसा हुआ आंवला डाल दे।

  4. 4

    साथ मे गुड भी डालकर मिला दे। जब गुड पिघलने लगे तब,कटी हुई अदरक, काला नमक, काली मिर्च पाउडर, दालचीनी, इलायची पाउडर डालकर मिक्स कर दे।

  5. 5

    अब इसमे हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गर्म मसाला पाउडर, डालकर कर मिक्स कर दे।

  6. 6

    छुन्दा गाढा होने लगे तब नींबूका रस मिला दे। और अच्छी तरह मिक्स कर दे।

  7. 7

    छुन्दा बन कर तैयार है। कांच के कंटेनर या किसी भी बर्तन मे भर कर रख दे। 6-7 महीने तक खराब नही होगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

कमैंट्स (16)

Similar Recipes