दही बड़े (Dahi bade recipe in Hindi)

Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
Lucknow

दही बड़े (Dahi bade recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1कटोरी उडद की दाल
  2. 1/2 किलोदही
  3. 5 चम्मचशक्कर
  4. 1 चम्मचचिरौंजी
  5. 10काजू टुकडो में कटा हुआ
  6. 5पीस बदाम
  7. चुटकीभर हींग
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचभुना जीरा
  11. 3/4 चम्मचकाला नमक
  12. स्वादानुसार नमक
  13. 250 ग्रामतेल तलने केलिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन में उडद की दाल भिगो देते हैं उसके बाद दाल को मिक्सी मे पीस लेते हैं ।

  2. 2

    एक बर्तन में दाल को निकाल कर अच्छे से फेट लेते हैं ।एक कटोरी में थोड़ा सा पानी डाल कर थोड़ी सी दाल डालकर देखते हैं कि दाल फिटी कि नहीं ।

  3. 3

    कढाई में तेल गर्म करकेबडे डालें और सिक जाने पर दूसरी ओर से भी सेक ले।

  4. 4

    एक बर्तन में पानी गुनगुना करके बड़ोको डालकर 10मिनट के लिए ढककर रख देते हैं और एक बार फिर से चलाते हैं ।और हथेली से दबा कर निचोड़ लें व प्लेट में रखते हैं ।

  5. 5

    दही को जाली से छान लेऔर उसमें चीनी, हींग, जीरा, लाल मिर्च पाउडर व नमक, काला नमक, भुना जीरा डालकर मिक्स कर लेते है ।

  6. 6

    एक बाउल में थोड़ा सा दही डालकर बड़ो को एक एक करके चुनते हैं और ऊपर से दही डालकर प्लेट से ढक देते हैं और एक बार फिर से चलाते हैं ।

  7. 7

    और सर्व करते समय ऊपर से भुना जीरा व लाल मिर्च पाउडर डाल कर गार्निश करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
पर
Lucknow

कमैंट्स

Similar Recipes