दही भल्ला (दही बड़े) (Dahi bhalle (dahi bade) recipe in hindi)

Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 सर्विंग
  1. 250 ग्रामउड़द दाल
  2. 250 ग्राम मूंग दाल
  3. 1/2 कपदही
  4. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  5. 1/2 चम्मचभुना लाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचकाला नमक स्वादानुसार
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1 चम्मचचीनी
  9. आवश्यकता अनुसारअनार के दाने
  10. आवश्यकता अनुसारसेव
  11. आवश्यकता अनुसारचटनी (हरा -लाल + इमली की चटनी)
  12. 1 चम्मचअदरक -हरी मिर्च
  13. आवश्यकता अनुसारसरसों का तेल
  14. आवश्यकता अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दोनों दालों को अच्छे से धोकर अदरक -हरी मिर्च देकर एक ग्राइंडर में पीस लिया

  2. 2

    अब एक दूसरे बर्तन में मिक्सर के जार से ट्रांसफर कर लिया

  3. 3

    अब एक बर्तन में गरम पानी -हींग - नमक लिया

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में तेल को गर्म करें फिर एक एक चम्मच या हाथ के सहारे तेल में अपने मिक्सर को छोड़ते जाएं

  5. 5

    हल्का गुलाबी होने तक तलें ज्यादा लाल न करें

  6. 6

    और अब एक थाली या अन्य डिश में निकालें और दूसरे बरतन जो मैंने पहले से गरम पानी में नमक -हींग देकर रखे थे उसी में ये भल्ला को कुछ देर के लिए डुबो देना है

  7. 7

    फिर हल्के हाथों से प्रेश करते हुए दूसरे बरतन में ट्रांसफर करें

  8. 8

    अब दही लें और थोड़ा -सा चीनी भी मिलाएं मिठास आने के लिए और हैण्ड ग्राइंडर से या हाथ से फेंट लें

  9. 9

    फिर सभी मशाले देकर घोल को तैयार कर लें

  10. 10

    और अब भल्ले के ऊपर से दही और सभी माशाले को दें, अनार के दाने भी को दें और सभी को परोसें, ये आपकी स्वादिष्ट दही भल्ले तैयार हो गए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari
पर

कमैंट्स

Similar Recipes