बनाना पीनट मफिन्स (Banana peanut muffins recipe in hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#home
#morning
#post3
इन हालात मे जबकि हमारे यहां पंजाब मे कर्फ्यू लगा हुआ है, बाहर कहीं जा नहीं सकते और बाहर से कुछ मंगवा भी नही सकते पर बच्चे क्या बड़े भी नाश्ते में कुछ टेस्टी चाहते हैऔर इसीलिए मैंने आज जो सामान घर मे था उसी से बनाना पीनट मफिन्स बनाये है जो टेस्टी के साथ हैल्दी भी है ।

बनाना पीनट मफिन्स (Banana peanut muffins recipe in hindi)

#home
#morning
#post3
इन हालात मे जबकि हमारे यहां पंजाब मे कर्फ्यू लगा हुआ है, बाहर कहीं जा नहीं सकते और बाहर से कुछ मंगवा भी नही सकते पर बच्चे क्या बड़े भी नाश्ते में कुछ टेस्टी चाहते हैऔर इसीलिए मैंने आज जो सामान घर मे था उसी से बनाना पीनट मफिन्स बनाये है जो टेस्टी के साथ हैल्दी भी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2केले पके हुए
  2. 1 कपमैदा
  3. 1/2 कपदूध
  4. 1/4 कपतेल या बटर
  5. 1/2 कपचीनी
  6. 1 चम्मचवेनिला एसेंस
  7. 1 चम्मचनींबू रस
  8. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  9. आवश्यकता अनुसारथोड़े से पीनट (मूंगफली) भूने हुए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारी सामग्री इकट्ठी कर लेंगे ।

  2. 2

    केले छील कर अच्छी तरह मैश कर लेंगे ।

  3. 3

    मूंगफली को हल्का गर्म करेगें, हाथ से मसल कर छिलका अलग कर देंगे और दरदरा कूट लेंगे ।

  4. 4

    एक बाउल मे दूध, मैश केले, नींबू का रस, वनीला एसेंस, तेल सभी गीली सामग्री मिला लेंगे ।

  5. 5

    एक दूसरे बाउल मे मैदा, बेकिंग सोडा, चीनी और मूंगफली डाल कर मिक्स करेंगे ।फिर गीली सामग्री का मिक्सचर भी उसी मे डाल कर हल्के हाथ से मिक्स करेंगे ।अगर जोर लगा कर करेंगे तो मफिन्स फूलेंगे नही और टाईट बनेगे ।हल्के हाथ से मिलाकर बैटर तैयार कर लेंगे ।

  6. 6

    केक लाइनर को कटोरियों मे रखकर तैयार बैटर डाल देंगे, लेकिन पूरा नही भरे जिससे बैटर फूलकर बाहर न निकले ।बैटर पर मूंगफली डाले।अब मफिन्स बेक करने के लिए तैयार है ।

  7. 7

    कड़ाही मे नमक गर्म करे उस पर स्टैंड रखे और स्टैंड पर एक प्लेट मे मफिन्स रख कर ढक देंगे ।

  8. 8

    15 मिनिट के बाद खोले टूथपिक डालकर देखिए अगर साफ निकल कर आए तो मफिन्स तैयार है नहीं तो कुछ देर और पकाए । मफिन्स पकने पर गैस बन्द कर देंगे ।3, 4 मिनट ठंडा कर लेंगे ।हमारे बनाना पीनट मफिन्स तैयार है।खायें और खिलायें।

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

कमैंट्स

Similar Recipes