वैजिटेबल सलाद जैली (Vegetable Salad jelly recipe in Hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#subz
# post1
सलाद के बिना भोजन अधूरा है और अगर साथ मे सलाद हो तो भोजन का मज़ा दुगुना हो जाता है।आज मैने सलाद को नया रूप दिया है पर इसमे मैंने वही सब्ज़िया इस्तेमाल की है जिन्हे हम कच्चे रूप मे भी खा सकते है और आमतौर पर सलाद मे इस्तेमाल करते है ।उम्मीद करती हूं कि जैली रूप मे सलाद आप सब को जरूर पसंद आएगी ओर एक बार आप इसे जरूर ट्राई करेंगे ।

वैजिटेबल सलाद जैली (Vegetable Salad jelly recipe in Hindi)

#subz
# post1
सलाद के बिना भोजन अधूरा है और अगर साथ मे सलाद हो तो भोजन का मज़ा दुगुना हो जाता है।आज मैने सलाद को नया रूप दिया है पर इसमे मैंने वही सब्ज़िया इस्तेमाल की है जिन्हे हम कच्चे रूप मे भी खा सकते है और आमतौर पर सलाद मे इस्तेमाल करते है ।उम्मीद करती हूं कि जैली रूप मे सलाद आप सब को जरूर पसंद आएगी ओर एक बार आप इसे जरूर ट्राई करेंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घंटे
4_5 सर्विंग
  1. 1गाजर
  2. 1खीरा
  3. 2टमाटर
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 1/2 कपस्वीटकॉर्न
  6. थोड़ा सा हरा धनिया
  7. साॅस के लिए
  8. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मच या स्वादानुसारगरम नमक
  10. 1 चम्मचऑरिगैनो
  11. 2तेज पत्ते
  12. 1 बड़ा चम्मचसफेद सिरका
  13. 1 चम्मचअगर -अगर
  14. 3 कपपानी
  15. गार्निश करने के लिए
  16. 1 चम्मचऑलिव तेल
  17. 1टमाटर गोल स्लाइस मे कटा हुआ
  18. 1 चम्मचपीसा हुआ अचारी मसाला

कुकिंग निर्देश

2 घंटे
  1. 1

    सारी सामग्री इकट्ठी कर लीजिए ।

  2. 2

    शिमला मिर्च को आग पर भूने, छील कर धो लीजिए और लम्बाई मे काट लीजिए ।

  3. 3

    गाजर को छील कर, धोकर लम्बाई मे पतला पतला काट लीजिए।अब गाजर और स्वीटकॉर्न को बलांच कर लीजिए ।खीरा छीलकर, धोकर गोल गोल स्लाइस कर लीजिए ।टमाटर का गूदा और बीज निकाल कर टुकड़ो मे काट लीजिए ।

  4. 4

    अब एक पैन मे 3 कप पानी डाले, नमक, काली मिर्च पाउडर, तेज पत्ते, ऑरिगैनो और अगर - अगर डालकर उबाले ।उबाल आने पर सिरका डालकर मिलाए और गैस बन्द कर दीजिए ।

  5. 5

    थोड़ा ठंडा होने दे और एक कांच के बाउल मे निकाल लीजिए ।जैसे ही बाउल के तले मे क्रिस्टल की तरह जमने लगे, सारी सब्ज़ियां डाल कर मिक्स करे और अच्छी तरह जैली जमने तक ढककर फ्रीज मे रख दीजिए ।

  6. 6

    जैली के अच्छी तरह तैयार होने पर निकाले ।बाउल पर एक प्लेट रखे और उल्टा कर जैली प्लेट मे निकाल लीजिए । एक टुकड़ा काटे थोड़ा ऑलिव तेल टपकाये, चाहे तो ऐसे ही खायें या अचारी मसाले के साथ परोसे ।स्वादिष्ट लगती है ।

  7. 7

    अचारी फ्लेवर वाली, वैजिटेबल सलाद जैली तैयार है ।खाये और खिलाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes