चीज़ बर्स्ट पिज़्ज़ा (Cheese burst Pizza recipe in Hindi)

Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
Jhansi

#child

इस समय लॉकडाउन चल रहा है जिसकी वजह से लौंग डोमिनोज और पिज़्ज़ा हट को मिस कर रहे हैं तो क्यों ना हम घर पर ही चीज़ बर्स्ट पिज़्ज़ा बनाएं और यह पिज़्ज़ा घर पर भी डोमिनोस से भी अच्छा बनता है और यह बनाने में भी आसान है इसलिए मैं यह रेसिपी शेयर कर रही हूं अब आप लौंग भी बना कर देखें बहुत टेस्टी बनता है

चीज़ बर्स्ट पिज़्ज़ा (Cheese burst Pizza recipe in Hindi)

#child

इस समय लॉकडाउन चल रहा है जिसकी वजह से लौंग डोमिनोज और पिज़्ज़ा हट को मिस कर रहे हैं तो क्यों ना हम घर पर ही चीज़ बर्स्ट पिज़्ज़ा बनाएं और यह पिज़्ज़ा घर पर भी डोमिनोस से भी अच्छा बनता है और यह बनाने में भी आसान है इसलिए मैं यह रेसिपी शेयर कर रही हूं अब आप लौंग भी बना कर देखें बहुत टेस्टी बनता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20से30मिनट
2 से 4सदस्य
  1. 500 ग्राममैदा
  2. 4 टेबलस्पूनचीनी
  3. 1 टीस्पूनड्राई एक्टिव यीस्ट
  4. 3 टेबलस्पूनरिफाइंड
  5. आवश्यकतानुसार गुनगुना पानी
  6. 2 टी स्पूननमक
  7. टॉपिंग के लिए
  8. 400 ग्राममोजरेला चीज़
  9. 4 टेबल स्पूनऑलिव ऑयल या रिफाइंड
  10. 4 टेबलस्पूनपिज़्ज़ा सॉस या टमाटर सॉस
  11. 4 टेबलस्पूनचीज़ स्प्रेड
  12. आवश्यकतानुसार सब्जियां-- शिमला मिर्च स्वीट कॉर्न प्याज़ और गाजर
  13. स्वाद अनुसार ओरिगैनो चिली फ्लेक्सऔर काली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

20से30मिनट
  1. 1

    एक कप में ड्राई यीस्ट चीनी और आधा कप पानी डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें और 15 मिनट के लिए ढककर रख दें।

  2. 2

    फिर एक बर्तन में मैदा और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर ले फिर ड्राई यीस्ट वाले पानी को डालकर और बाकी बचा हुआ पानी डालकर सॉफ्ट आटा गूथ लें फिर आटे को 2 मिनट रगड़ कर गूँथ ले फिर उसके ऊपर हल्का रिफाइंड और पानी लगा कर ढककर 2 घंटे के लिए गरम वाली जगह रख दे ।

  3. 3

    2 घंटे बाद आटा डबल हो जाएगा फिर उसके ऊपर सूखी मैदा डालकर पंच मार दे जिससे उसकी हवा निकल जाएगी और हल्का तेल लगा कर 2 मिनट के लिए अच्छे से गूंथ लें और उसके 2 भाग कर ले

  4. 4

    फिर एक भाग से एक पराठे की लोई तोड़ लें फिर उसे पराठे की तरह बेल लें ।फिर उसे नॉनस्टिक तवे पर डालकर दोनों तरफ से पलट कर हल्का सेक ले।

  5. 5

    फिर बची हुई लोई को ग्रीस की हुई बेकिंग ट्रे या प्लेट पर रखकर हाथ की सहायता से फैला ले और उस पर कांटे की सहायता से छेद कर दें फिर उसके ऊपर चम्मच की सहायता से चीज़ स्प्रेड को फैला दें फिर उसके ऊपर सीके हुए पतला पिज़्ज़ा बेस को रखकर नीचे वाले पिज़्ज़ा बेस से किनारे से दबा दें और उसके ऊपर सॉस फैला दें

  6. 6

    से सभी सब्जियों को डालकर ऊपर से मोज़रैला चीज़ फैला ले फिर उसके ऊपर बची हुई सभी सब्जियां डाल दे और उसके ऊपर ऑलिव ऑयल को डाल दें।फिर 10 मिनट के लिए रख दे। ऑलिव ऑयल डालने से ऊपर और किनारों से अच्छे से सींक जाता है।

  7. 7

    5 मिनट हाईफ्लैम और 5 मिनट सिम फ्लेम पर कढ़ाई को प्रिहीट कर ले। फिर उसमें पिज़्ज़ा बेस को 10 मिनट हाई फ्लेम और 10 मिनट सिम फ्लेम पर ढककर बेक कर ले और बीच में चेक कर ले ।फिर पिज़्ज़ा को निकाल ले और उसके ऊपर ओरिगैनो चिली फ्लेक्सकाली मिर्च पाउडर डाल दे।

  8. 8

    गरमा गरम चीज़ बर्स्ट पिज़्ज़ा का आनंद उठाएं।🥰🤩🤤

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
पर
Jhansi
mujh new recipes bnana aacha lgta hai
और पढ़ें

Similar Recipes