मक्की मूली का पराठा (Makki mooli ka paratha recipe in Hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#breadDay
#bf
आज मैने नाश्ते मे मूली डाल कर मक्की का पराठा बनाया है ।जो स्वादिष्ट होने के साथ हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है ।मक्की के आटे मे विटामिन ए और बी पाया जाता है, जिससे हमारी आँखो और हाइपरटेंशन को ठीक रखने मे सहायता मिलती है ।आयरन होने के कारण खून को साफ रखता है और खून की कमी को पूरा करने मे मदद करता है ।इसमे फाइबर भी पाया जाता है तो आइये हम इस पौष्टिक, स्वादिष्ट परांठे को बनाना शुरू करे ।

मक्की मूली का पराठा (Makki mooli ka paratha recipe in Hindi)

#breadDay
#bf
आज मैने नाश्ते मे मूली डाल कर मक्की का पराठा बनाया है ।जो स्वादिष्ट होने के साथ हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है ।मक्की के आटे मे विटामिन ए और बी पाया जाता है, जिससे हमारी आँखो और हाइपरटेंशन को ठीक रखने मे सहायता मिलती है ।आयरन होने के कारण खून को साफ रखता है और खून की कमी को पूरा करने मे मदद करता है ।इसमे फाइबर भी पाया जाता है तो आइये हम इस पौष्टिक, स्वादिष्ट परांठे को बनाना शुरू करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2 कपमक्की का आटा
  2. 1मूली पत्तों सहित
  3. 2हरीमिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1"अदरक
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1चुटकीभर काली मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचअजवाइन
  8. आवश्यकतानुसार घी पराठा फ्राई करने के लिए
  9. आवश्यकतानुसार मक्खन, दही, चटनी सर्व करने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूली और अदरक को छीलकर धोकर कद्दूकस कर लेंगे ।हरीमिर्च और मूली के पत्तों को अच्छी तरह धोकर बारीक काट लेंगे ।

  2. 2

    अब कद्दूकस की हुई मूली मे पत्ते, अदरक, हरीमिर्च मिला लेंगे । इसमे मक्की का आटा डालेंगे, नमक, अजवाइन, काली मिर्च पाउडर डाले और गर्म पानी को थोड़ा थोड़ा डालते हुए हथेली की सहायता से नरम आटा गूंध लेंगे ।

  3. 3

    अब आटा लेकर एक पेड़ा बनाए और चकले पर रख कर हाथ की सहायता से फैलाए ।

  4. 4

    तवे को घी लगाकर गर्म करेंगे और पराठा डाले, कुछ देर बाद पलटे और फिर घी लगाकर दोनो तरफ से सुनहरा सेंक लेंगे ।

  5. 5

    मक्की का मूली वाला पराठा तैयार है ।इसी तरह बाकी परांठे भी बना लेंगे ।

  6. 6

    आप इसे दही, आचार, चटनी, मक्खन, चाय, लस्सी किसी के भी साथ सर्व कर सकते है यह बहुत स्वादिष्ट लगता है ।एक बार जरूर बना कर देखे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes