सामग्री

15-20 मिनट
4-5 लोग
  1. 1 कटोरीसूजी :
  2. 3-4 चम्मचघी :
  3. 1 कटोरीदूध :
  4. 1 1/2 कटोरीपानी
  5. 1 कटोरीचीनी :
  6. 2-3इलायची :
  7. 2-3 चम्मचकाजू :

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कढाई मे घी डाले तथा सूजी डाल कर मिलाते हुए सेंक ले। जब सूजी भूरे रंग की होने लगे तब दूध और पानी मिला कर डाल दे।

  2. 2

    लगातार चलाते रहे तथा जब पानी खत्म होने लगे तब चीनी डाल कर चलाते रहे।

  3. 3

    जब हलवा कढाई छोड दे तब इलायची पाउडर डाले। सर्विंग बाउल मे हलवा डाले तथा काजू से गारनीश करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes