टोस्ट स्वीट डिलाइट (Toast sweet delight recipe in Hindi)

Bhavna Sahu
Bhavna Sahu @Rimmi
Jhansi

टोस्ट स्वीट डिलाइट (Toast sweet delight recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
6 सर्विंग
  1. 2बड़े कप दूध
  2. 1 कपचीनी
  3. 7-8केसर के धागे
  4. 2 चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  5. 1/2 चम्मचवनीला एसेंस
  6. 1टुकड़ा बटर का
  7. 4-6 चम्मचगरी बुरादा
  8. 8-10टोस्ट

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    सवसे पहले चासानी तैयार करने के लिए एक पेन मे एक कप चीनी और एक कप पानी और 7 से 8डाल धागे केसर के डाल कर चासानी तैयार क़र ले

  2. 2

    उसके बाद कस्टर्ड बना ले फिर उसमे एक टुकड़ा बटर और आधा चम्मच वनीला एसेंस और अबश्यकता अनुसार चीनी डाल क़र पकाये और पकने के बाद उसे ठंडा होने दे

  3. 3

    अब इसे सर्विग वाउल मे सेट होने के लिए सबसे पहले टोस्ट रखे फिर टोस्ट पर चासानी डाले फ़िर कस्टर्ड डाले उसके बाद गरी का बुरादा डाले और उसे ड्राई फ्रूट से डेकोरेट करे

  4. 4

    अब 3 से 4घंटे के लिए फ्रीज मे रखे

  5. 5

    अब हमारा टोस्ट स्वीट डिलाइट तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhavna Sahu
Bhavna Sahu @Rimmi
पर
Jhansi

Similar Recipes