मिक्स वेज सूप (mix veg soup recipe in Hindi)

Ayesha Mittal
Ayesha Mittal @cook_27595220
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
३-४
  1. 3लाल बड़े टमटर
  2. 2मिडियम गाजर
  3. 1मिडियम बीट रूट
  4. 2 इंचअदरक
  5. 1 चम्मचनमक
  6. 1/2 चम्मचकाला नमक
  7. 9-10गोल मिर्च
  8. 1 चम्मचगुण
  9. 500मिली पानी
  10. छोके के लिए
  11. 2गाजर
  12. 1शिमला मिर्च
  13. 1 कपहरी मटर
  14. 2हरी प्याज़
  15. 2हरी लेहसून
  16. 2 चम्मचबटर
  17. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  18. स्वाद अनुसारनमक
  19. आवश्यकतानुसार क्रीम

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले सूप वाली सारी सब्ज़ी को कट करके दोनों नमक गोल मिर्च गुड़ पानी डाल कर २-३ शीटी लेले। और उसे मतथानी से मश करे।

  2. 2

    फिर साइड रख दे ठंडा करे। फिर मिकसी मे पीस ले। और छान ले।

  3. 3

    कड़ाई मे बटर डाले और सारी सब्ज़ी को महीन कट करे डाल दे दो मिंट तक पके सूप डाले एक उबले ने तक पकाय।

  4. 4

    सर्विग बॉउल मे डाले ऊपर से क्रीम हरी प्याज़ और हरी लेहसून डाले और गरम गरम सर्व करे।

  5. 5

    इसमे आप अपने मन की सब्ज़ी डाल सकते है। ये है मेरी २०२० की लास्ट रेसिपी। उम्मीद करती हु की आपको भी पसंद आएगी।

  6. 6

    नाएउ साल की हार्दिक शुभकामनाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ayesha Mittal
Ayesha Mittal @cook_27595220
पर

Similar Recipes