रसगुल्ला (rasgulla recipe in Hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
5-6 लोग
  1. 2 लीटरदूध
  2. 2 चम्मचनींबू का रस
  3. 1 कपचीनी
  4. 2 चम्मचसिरका
  5. 4 कपपानी
  6. 2-3इलायची
  7. आवश्यकतानुसारबर्फ का पानी

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    एक भिगोने मे दूध गर्म करे, जब उबाल आ जाए तब धीरे धीरे नींबू का रस मिलाए। और चलाते रहे।

  2. 2

    नींबू के रस के अलावा आप सिरका भी ले सकते है। दूध फटने लगे तब गैस को धीमा कर दे और चलाते रहे।जब पानी और पनीर अलग होने लगे तब चलाना बन्द कर दे।

  3. 3

    चलनी मे कपडा लगा कर फटे हुए दूध को छान ले। पनीर को साफ पानी से धो ले ताकि नींबू का खट्टा पन निकल जाए।

  4. 4

    पनीर को थोडी देर के लिए टांग दे ताकि एक्स्ट्रा पानी निकल जाए। अब पनीर को कपडे से निकाल कर हाथ से मथ ले जिससे पनीर सोफ्ट हो जाए।

  5. 5

    एक पैन मे 2 कप चीनी, 4 कप पानी डाले और चलाए। 3 इलायची भी डाल दे। जब चीनी पिघल जाए तो 5 मिनट तक चाशनी उबाले।

  6. 6

    अब पनीर के छोटे बाॅलस बना ले और चाशनी मे डाल दे। आप देखेंगे कि रसगुल्ले का साइज बडा हो गया है।

  7. 7

    फिर इन रसगुल्ले को बर्फ के पानी मे डाले ताकि रसगुल्ले पिचके नही।

  8. 8

    फिर रसगुल्ले को सर्विग बाउल मे निकाले और ऊपर से चाशनी डाल कर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes