पत्ता गोभी मंचूरियन (patta gobi manchurian recipe in Hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

पत्ता गोभी मंचूरियन (patta gobi manchurian recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 2 कपपत्ता गोभी कटी हुई :
  2. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर :
  3. 1/4 चम्मचनमक :
  4. 2 चम्मचमैदा :
  5. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर :
  6. 1/4 कपपानी :
  7. 1प्याज : कटा हुआ
  8. 4 कली लहसुन : कटी हुई
  9. 2 चम्मचतेल :
  10. 1शिमला मिर्च : कटी हुई
  11. 2 चम्मचस्प्रिंग अनियन :
  12. 1 चम्मचचिलीसॉस :
  13. 2 चम्मचसोयासॉस :
  14. 2 चम्मचटोमेटोसॉस :
  15. 1 चम्मचसिरका :
  16. 1/4 चम्मचनमक :
  17. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर :
  18. आवश्यकतानुसारहरा धनिया : गारनीश के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पत्ता गोभी को बारीक काट ले। फिर पानी से धो ले। अब इसमे मैदा और कॉर्न फ्लोर मिलाए। नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाए। आवश्यकतानुसार पानी मिला कर पकोडे जैसा मिश्रण तैयार कर ले

  2. 2

    अब कढाई मे तेल गर्म करे और छोटे पकौड़े बना ले। गोल्डन ब्राउन होने तक तले।

  3. 3

    एक पैन मे तेल गर्म करे, उसमे लहसुन, अदरक, और प्याज, स्प्रिंग अनियन, शिमला मिर्च मिला कर भून ले।

  4. 4

    अब इसमे सोयासॉस, चिलीसॉस, टोमेटोसॉस बारी बारी से डाल कर मिलाए। सिरका भी मिलाए।

  5. 5

    अब इसमे पत्ता गोभी से बने हुए बाॅलस मिला दे। नमक देख कर डाले क्योकि सोयासॉस मे भी नमक होता है। इसके साथ ही काली मिर्च पाउडर भी मिलाए। आखिर मे स्प्रिंग अनियन या हरा धनिया डाल कर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes