उपमा (upma recipe in Hindi)

REKHA j
REKHA j @rekha56
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 1 चम्मचमूंग दाल
  3. 2 चम्मचकाजू
  4. 1प्याज़
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1/2 चम्मच राई
  8. 2हरी मिर्च
  9. आवश्यकतानुसारनींबूरस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले तेल गर्म करके उसके अंदर काजू डाल राई जीरा प्याज़ हरी मिर्च नीम के पत्ते सोते करें और फिर उस के अंदर सूजी डाले।

  2. 2

    फिर उसका चार से 5 मिनट तक अच्छे से खुशबू आने तक सेकें अभी एक दूसरे पतीले में गर्म पानी मेरा के जब भी कुबाला आ जाए तो गर्म पानी सूजी के अंदर डाले अभी उसको 4 से 5 मिनट तक अच्छे से हिला है और पकने दें।

    जब सूजी पूरा पानी एब्जॉर्ब कर ले तो उसके अंदर नींबू का रस और ताजी धनिया पत्ती डाले तैयार है उपमा चटनी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
REKHA j
REKHA j @rekha56
पर

Similar Recipes