उपमा (upma recipe in Hindi)

Pari
Pari @Pp30
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपरवा
  2. 1प्याज़
  3. 1टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 बड़ा चम्मचतेल
  6. 7-8 करी पत्ता
  7. 1 चम्मचराई
  8. 1 (1 चम्मच)चना दाल, उड़द दाल
  9. आवश्यकतानुसारमूंगफली
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले रवा को सूखा ही भून कर निकल ले।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल डालें फिर उसमें राई करी पत्ता, दालें और मूंगफली डालकर भूनें फिर प्याज़ डालकर गुलाबी होने तक पकने दें

  3. 3

    अब इसमें टमाटर और नमक डालकर पानी डाल दें और उबलने दें

  4. 4

    अब इसमें रवा डालकर लगातार चलाते रहे ताकि इसमें गुलठिया ना पड़ सके।और हमारा उपमा तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pari
Pari @Pp30
पर

Similar Recipes