रवा इडली (rava idli recipe in Hindi)

Varsha Madan
Varsha Madan @varshamm
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 250 ग्राम या रवा (सूजी)
  2. 300 ग्राम दही
  3. 50 ग्रामपानी
  4. 3/4 छोटी चम्मचनमक स्वादानुसार
  5. 3/4 छोटी चम्मचईनो नमक
  6. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दही को फैट लीजिये. अब एक बर्तन में सूजी लीजिये और उसमें दही डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये. इसमें पानी और नमक डाल कर और फैंट लीजिये. अब मिश्रण को 20 मिनिट के लिये रख दीजिये. 20 मिनट बाद मिश्रण में सोडा डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये. मिश्रण अधिक गाढ़ा और अधिक पतला न हो.

  2. 2

    कुकर में 2 छोटे गिलास पानी डालकर गैस पर रख दीजिये पानी को गरम होने दीजिये. इडली स्टैन्ड को थोड़ा तेल लग कर चिकना कर लीजिये. मिश्रण को चमचे की सहायता से इडली के प्रत्येक खाने में भर दीजिये

  3. 3

    इडली स्टैन्ड को जमा कर कुकर में रख दीजिये और ढक्कन लगा दीजिये लेकिन ढक्कन पर से सीटी हटा लीजिये. 8 या 10 मिनिट में इडली पक जाती है.

  4. 4

    कुकर का ढक्कन खोलिये (देखने के लिये कि इडली बन गई है इडली के अन्दर चाकू गढ़ा कर देख लें यदि उससे मिश्रण नहीं चिपकता तब इडली बन चुकी है) इडली स्टैन्ड को कुकर से निकलिये, ठंडा होने पर चाकू की सहायता से स्टैन्ड से इडली निकाल कर प्लेट में रख लीजिये.

  5. 5

    इडली तैयार है. इन्हैं आप सांबर,  नारियल की चटनी, चने दाल की चटनी या मूंगफली की चटनी के साथ परोसिय और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Varsha Madan
Varsha Madan @varshamm
पर

कमैंट्स

Similar Recipes