एग पकौड़ा (egg pakoda recipe in Hindi)

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida

#Nv
आज मैने एग पकौड़ा बनाया है। इसको हम स्नैक्स में या नाश्ते में बना कर खा सकते है। इस उबले हुए अंडे और कुछ मसालों के साथ बेसन का भी इस्तेमाल हुआ है। इसको हम अपनी पसंद की चटनी या सॉस के साथ सर्व कर सकते है। ये बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

एग पकौड़ा (egg pakoda recipe in Hindi)

#Nv
आज मैने एग पकौड़ा बनाया है। इसको हम स्नैक्स में या नाश्ते में बना कर खा सकते है। इस उबले हुए अंडे और कुछ मसालों के साथ बेसन का भी इस्तेमाल हुआ है। इसको हम अपनी पसंद की चटनी या सॉस के साथ सर्व कर सकते है। ये बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१०-१२मिनट
२ लोग
  1. 4-5अंडे उबले हुए
  2. 1कटोरीबेसन
  3. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  5. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  7. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  8. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसारफ्राई के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

१०-१२मिनट
  1. 1

    एग पकौड़ा बनाने के लिए सबसे पहले अंडे को उबाल कर उसको छिल लेंगे। अब इस पर चाकू से हल्के ३-४ कट लगा दे। फिर इस पर ¼ छोटी चम्मच लाल मिर्च, चाट मसाला, काली मिर्च और नमक छिड़क कर अच्छे से इसको रोल कर दे।

  2. 2

    अब पकौड़ा बनाने के लिए बेसन का घोल तैयार करेंगे। एक बाउल में बेसन को छान कर डाल दे। फिर इस में सभी पाउडर मसाले को भी डाल कर अच्छे से मिक्स कर देंगे।

  3. 3

    अब इस में थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए एक गाढ़ा घोल बना लें। इसको अच्छे से फेट लेना है। फिर इस में नमक भी मिला दे।

  4. 4

    अब एक कड़ाही में तेल डाल कर गर्म होने दे। एक अंडा को बेसन के घोल में डूबा कर अच्छे से इसको बेसन में घूमा कर तेल में डाल दे। इसी तरह बाकी अंडे को भी बेसन में लपेट कर तेल में डाल देंगे।

  5. 5

    अब पकौड़ा को मीडियम फ्लेम पर ब्राउन होने तक फ्राई कर ले। जब पकौड़ा अच्छे से फ्राई हो जाए तब इसको किसी प्लेट में निकाल कर रख दे।

  6. 6

    अब एग पकौड़ा बन कर तैयार है। इसको किसी प्लेट में रख कर इसके २ टुकड़े कर ले और इस पर लाल मिर्च, चाट मसाला छिड़क कर इसको पसंद की चटनी और सॉस के साथ सर्व करेंगे। ये बहुत ही स्वादिष्ट लगते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

Similar Recipes