शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप सूजी(रवा)
  2. 1 चम्मच घी
  3. 1 चुटकी हींग
  4. 1 चम्मच जीरा
  5. 1/2 चम्मच राई
  6. 1/2 चम्मच चना दाल
  7. 4हरी मिर्च
  8. 1 चम्मच अदरक पेस्ट
  9. 1 कप प्याज़ बारीक कटा
  10. 1/2 कप गाजर बााारीकरबाााााा बारीक कटा
  11. 1टमाटर छोटे टुकड़ों में कटा
  12. 1/2 कप मटर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/2 लीटर पानी
  15. 1 चम्मच नींबूका रस
  16. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सूजी को बिना तेल के 2-3 मिनट भून ले । फिर सूजी को प्लेट में निकाल कर रख दे और उसी कढ़ाई में घी डाल दे।फिर उसमे हींग,जीरा और राई को डाल दे और उसे लाल होने तक भुने ।

  2. 2

    फिर उसमे चने की दाल डाल कर थोड़ी देर भून लें lअब उसमे करी पत्ता, हरी मिर्च और अदरक पेस्ट डाल दे और उसे भुने । फिर इसमें प्याज़ डाल दे और उसे लाल होने तक भुने ।.अब उसमे गाजर, मटर और टमाटर को डाल दे

  3. 3

    फिर इसमें नमक थोड़ा सा नमक (स्वादानुसार) डालकर मिलाये और उसे 5 मिनट तक पकाये ।फिर उसमे पानी डाल डाल दे । और अब उसमें सूजी डाल कर चलाये । (सूजी डालने के बाद गैस को मध्यम कर दे और उसे हमेशा चलाते रहे और पकाये)

  4. 4

    जब उपमा गाढ़ी होने लगे और कढ़ाई में पकड़ने लगे तो गैस को बंद कर दे और फिर उसमे धनिया पत्ता और नींबू रस डालकर मिला दे । और उसे थोड़ी देर ठंडा होने के बाद किसी भी चटनी या सब्जी के साथ पड़ोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sarita Singh
Sarita Singh @cook_12118944
पर
Azamgarh Uttar Prsdesh

Similar Recipes