व्रत की सब्जी

Yatika sinha
Yatika sinha @cook_33722003
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3 सर्विंग
  1. 4उबले आलू
  2. 1 कटोरीदही
  3. 1/4 चम्मचजीरा
  4. स्वादानुसारसेंधा नमक
  5. 1 चम्मचघी
  6. 2हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  7. 1/2 कपहरा कटा धनिया

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    व्रत वाले दही के आलू की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दही को पानी डाल कर फेंट ले, अब कडाही में घी डालकर गर्म करें,जीरा,बारीक कटी हरी मिर्च डालकर भूनें।

  2. 2

    अब इसमें उबले हुए आलू को मैश करके डाले और सेंधा नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर दें,और आलू को हल्का सुनहरा होने तक भूंन लें,

  3. 3

    अब आलू में बारीक कटा हरा धनिया डालकर मिक्स करें और इसमें फेटा हुआ दही धीरे-धीरे मिलाए ताकि दही फटे नहीं और इसमें सेंधा नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर दें एक उबाल आने तक पकाएं और गैस बंद कर दे तैयार है व्रत वाले दही के आलू की सब्जी |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Yatika sinha
Yatika sinha @cook_33722003
पर

Similar Recipes