मेथी मसाला खिचड़ी और हरियाली कढी (methi masala khichdi aur hariyali kadhi recipe in Hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

मेथी मसाला खिचड़ी और हरियाली कढी (methi masala khichdi aur hariyali kadhi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीखिचड़ी बनाने के लिए चावल
  2. 2 चम्मचमूंग की हरी दाल
  3. 2 चम्मचमूंग की मोगर दाल
  4. 2 चम्मचतुवर की दाल
  5. 2 चम्मचमसूर की दाल
  6. 2 चम्मचमसाला बनाने के लिए सूखा धनिया
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1 चम्मचसौंफ
  9. 10लौंग
  10. 4दालचीनी
  11. 2चकरी फुल
  12. आवश्यकतानुसारजायफल
  13. 2जावित्री
  14. 1इलायची
  15. 2तेजपत्ता
  16. आवश्यकतानुसार घी
  17. 1/2 चम्मच जीरा
  18. 1तेजपत्ता
  19. 2 टुकड़ेदालचीनी
  20. 2लौंग
  21. 1 चम्मचहरी मिर्च अदरक के पेस्ट
  22. 1/2 कपहरा लहसुन
  23. 1 कपमेथी की भाजी
  24. आवश्यकतानुसारहींग
  25. 1/2 चम्मचआधे चम्मच हल्दी
  26. 1 चम्मचसूखा धनिया पाउडर
  27. आवश्यकतानुसार से पानी
  28. स्वाद अनुसारनमक
  29. 2 चम्मचबड़े हरी प्याज
  30. 2 चम्मचकढ़ी बनाने के लिए 2 टेबलस्पून हरे लहसुन
  31. 1 चम्मचतीखी हरी मिर्च
  32. 1 बड़ा चम्मचकरी पत्ता
  33. 1/2 कटोरी हरा धनिया
  34. 1/2 चम्मच अदरक
  35. 1/2 चम्मच हरी हल्दी के टुकड़े
  36. 1 चम्मचसूखे लहसुन
  37. 1 चम्मच जीरा
  38. 1/2 चम्मच पुदीने के पत्ते
  39. 1 कपदही
  40. 2 चम्मचबेसन
  41. आवश्यकतानुसारतड़का करने के लिए गीत
  42. स्वाद अनुसारनमक
  43. आवश्यकतानुसारपानी जरूरत के हिसाब से
  44. 2सूखी लाल मिर्च कड़ी पत्तेके तड़के के लिए
  45. 1/2 चम्मचजीरा आधी
  46. 1दालचीनी
  47. 1तेजपत्ता
  48. आवश्यकतानुसारकरी पत्ता
  49. आवश्यकतानुसारहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मेथी मसाला खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले चावल एक कटोरी और बाकी सारी दाने पानी कटोरी मूंग की हरी दाल चने की दाल मूंग की मोगर दाल तुवर की दाल और मसूर की दाल सबको अच्छी तरह से धोकर 1 घंटे के लिए भी करेंगे

  2. 2

    अब मसाला बनाने के लिए सूखा धनिया 2 टेबलस्पून और जीरा सौंफ औरलौंग दालचीनी चकरी फूल जायफल जावित्री इलायची तेजपत्ता को अच्छी तरह से भूलेंगे मैं ठंडा होने पर उसे पत्थर की खंडनी में उसे दर् करेंगे अब पैन में घी डालेंगे उसमें जीरा तेजपत्ता दालचीनीलौंग हरी मिर्ची के टुकड़े अदरक की पेस्ट और हरा लहसुन डालकर सोते करेंगे फिर उसने मेथी की भाजी भी डाल कर सोते करेंगे और ऊपर से हींग डालेंगे हल्दी सूखा धनिया पाउडर और जो बनाया हुआ मसाला है वह दो चम्मच डालकर अच्छी तरह से मिक्स करेंगे और तक आएंगे सारे मसाले को

  3. 3

    अब गैसपर कुकर को रखेंगे उसने भीगोए हुए दाल और चावल डालेंगे हरे मटर नमक और मेथी भाजी वाला मिश्रण है वह सारा खिचड़ी में डालकर मिक्स करके तीन सिटी लगाएंगे सिटी हो जाने बाद ढक्कन खोल कर उसमें हरी प्याज़ कटी हुई डालकर मिक्स करेंगे और गरमा गरम हरियाली कढ़ी के साथ सर्व करेंगे

  4. 4

    हरियाली कढ़ी बनाने के लिए हरी पेस्ट बनाने के लिए मिक्सचर जार में हरा लहसुन तीखी हरी मिर्च करी पत्ते हरा धनिया अदरक का टुकड़ा हरी हल्दी सूखा लहसुन और थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह से क्रश करेंगे फिर उसमें जीरा डालेंगे और पुदीने के पत्ते डालकर वापस अच्छी तरह से पिसेगे अब एक बाउल में दही लेंगे उसमें बेसन लेकर अच्छी तरह से मिक्स करेंगे

  5. 5

    अब उसमें पानी डालेंगे अच्छी तरह से मिलाएंगे रघु से एक पैन में डालेंगे उसके अंदर दो चम्मच हरियाली मसाला बनाया है वह डालेंगे फिर गैस चालू करेंगे मिक्स करके फिर इसमें नमक चीनी डालकर धीमी आंच पर उसे उठा लेंगे अब तड़का करने के लिए पहनने की डालेंगे उसमें सूखी लाल मिर्च डालेंगे तेजपत्ता ना लेंगेलौंग डालेंगे जीरा डालेंगे करी पत्ता डालेंगे और हरे धनिए की डंठल डालकर तड़का कटी में डालेंगे तड़का करेंगे और अच्छी तरह से मिक्स करके धीमी आंच पर उबालें गे

  6. 6
  7. 7
  8. 8
  9. 9

    तो तैयार है गरमा गरम मेथी मसाला खिचड़ी और हरियाली कढ़ी कोंबो के साथ जो बहुत ही लाजवाब बनी है और एकदम टेस्टी और शाम के डिनर के लिए परफेक्ट रेसिपी मेथी मसाला खिचड़ी हरियाली कटिंग जरूर ट्राई करें👌👌

  10. 10

    रहते तो बनाई है हरियाली कटिंग लेकिन इसमें हरी हल्दी का उपयोग किया है इसलिए इसका पीली है बहुत ही टेस्टी बनी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes