हरियाली पावभाजी (Hariyali pav bhaji recipe in hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#WS1
आज मैने विंटर स्पिशियल हरियाली पावभाजी बनाई है जो सूरत का फेमस स्ट्रीट फूड है

हरियाली पावभाजी (Hariyali pav bhaji recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#WS1
आज मैने विंटर स्पिशियल हरियाली पावभाजी बनाई है जो सूरत का फेमस स्ट्रीट फूड है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
4 सर्विंग
  1. पालक पेस्ट बनाने के लिए___
  2. 8-10पालक के पत्ते
  3. 2हरी मिर्च
  4. 2लहसुन की कलियां
  5. 1/2 कपहरा धनिया
  6. सब्जी के लिए___
  7. 1 कपहरी प्याज
  8. 1प्याज
  9. 1 कपपत्ता गोभी
  10. 1 कपफूलगोभी
  11. 2आलू
  12. 1 कपमटर
  13. 1शिमला मिर्च
  14. 2टमाटर (कच्चे मिले तो वो ले नही तो रेड टमाटर ले)
  15. 2हरी मिर्च
  16. 2 चमचहरी मिर्च,लहसुन और अदरक पेस्ट
  17. 1नींबूका रस
  18. 2 चमचपावभाजी मसाला
  19. 2 चमचहरा धनिया
  20. 3 चमचऑयल
  21. 3 चमचबटर
  22. 3 चमचफ्रेश लहसुन
  23. 1 पैकेट लादी पाव
  24. स्वाद अनुसारनमक
  25. 2 चमचपनीर
  26. 1/2 चमचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले आलू और फूलगोभी को कूकर में 3 विसल लगा कर उबले कर ले अब पालक को एक बड़े बाउल में पानी गरम करे ओर पालक को 2 दे 3 मिनिट उबले करे ओर फिर तुरंत ही ठंड पानी में डाले इसे करने से पालक का नेचरल क्लर बना रहता है

  2. 2

    अब पालक,हरा धनिया,हरी मिर्च,फ्रेश लहसुन और लहसुन को मिक्सी में पेस्ट बनाले अब बाकी की सब सब्जियां काट ले

  3. 3

    अब एक कड़ाई मे ऑयल और बटर ले ओर गरम करे बटर के साथ ऑयल डाल ने से बटर जलता नही है अब उसमे हरी प्याज़ डाले ओर भून ले अब प्याज़ डाले ओर भुने

  4. 4

    अब टमाटर ओर शिमला मिर्च डाले ओर भुने अब नमक ओर हरी मिर्च,लहसुन और अदरक को कूट कर डाले

  5. 5

    अब उबले हरे मटर ओर पत्तागोभी डाले ओर 1 मिनिट भुने अब आधा पावभाजी मसाला ओर पालक पेस्ट डाले ओर पकाए

  6. 6

    अब सब मिक्स करे ओर आलू और फूलगोभी को मैश करके डाले ओर मिक्स करे

  7. 7

    अब इसमें हरा धनिया, फ्रेश लहसुन और नींबूका रस डाले ओर गरम गरम हरियाली पावभाजी को ऊपर से पनीर और लालमिर्च से गार्निश करके पाव के साथ सर्व करे

  8. 8

    आप इसमें अपनी पसंद की कोई भी सब्जी ले सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes