शाही पनीर इन व्हाइट ग्रेवी(shahi paneer in white gravy recipe in hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनट
2 लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 1प्याज
  3. 2 टेबल स्पूनतेल
  4. 2लौंग
  5. 4-5काली मिर्च
  6. 1 छोटा टुकडादालचीनी
  7. 1तेज पत्ता
  8. 1हरी मिर्च
  9. 1 टी-स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  10. 1/4 कपकाजू का पेस्ट :
  11. 1/2 कपदही :
  12. 1/2 कपफ्रेश क्रीम :
  13. 1/4 टी-स्पूनगर्म मसाला पाउडर :
  14. 1 चुटकीकेसर
  15. 1/4 टी-स्पूननमक
  16. 1/4 टी-स्पूनइलायची पाउडर
  17. आवश्यकतानुसारहरा धनिया : गारनीश के लिए

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनट
  1. 1

    पनीर को काट ले।प्याज का पेस्ट तैयार कर ले।

  2. 2

    कढाई मे तेल गर्म करे। इसमे सभी खडे मसाले डालकर हल्का भून ले।

  3. 3

    अब इसमे प्याज़ का पेस्ट मिलाए और भून ले।अब हरी मिर्च, अदरक लहसुन का पेस्ट मिलाकर चलाए और भून ले।

  4. 4

    अब इसमे काजू का पेस्ट मिला कर चलाए। दही को धीरे धीरे डालते हुए चलाए।अब फ्रेश क्रीम, केसर, गर्म मसाला और नमक मिला कर चलाते रहे।

  5. 5

    उबाल आने पर पनीर डालकर मिलाए। इलायची पाउडर भी मिला दे। गर्म गर्म पंराठे, नान आदि के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes