तिलकुट (Tilkut recipe in Hindi)

Vera Mahajan
Vera Mahajan @cook_38260697
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
  1. 100 ग्रामतिल
  2. 100 ग्रामशक्कर
  3. 15-20बारीक कटे हुए बादाम
  4. 10-15काजू बारीक कटे हुए
  5. 8-10पिस्ते बारीक कटे हुए

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले तिल को दो-तीन मिनट सुनहरा होने तक भूनेंगे।
    ठंडा होने पर तिल को मिक्सी में दरदरा पीस लेंगे।

  2. 2

    अब तिल को बुरा में अच्छे से मिक्स करेंगे। अब सारे ड्राई फूड्स डालकर सबको अच्छे से मिक्स करेंगे।

  3. 3

    अब हमारी तिलकुट तैयार है।
    यह सर्दियों की सबसे अच्छी मीठी रेसिपी है। सर्दियों में स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी है क्योंकि तिल जाड़ों में गरमाई पैदा करते हैं।
    और खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vera Mahajan
Vera Mahajan @cook_38260697
पर

Similar Recipes