तिलकुट (tilkut recipe in Hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
इच्छा अनुसार
  1. 100 ग्रामतिल
  2. 100 ग्रामबुरा
  3. 15-20बारीक कटे हुए बादाम
  4. 10-15काजू बारीक कटे हुए
  5. 8-10पिस्ते बारीक कटे हुए

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले तिल को दो-तीन मिनट सुनहरा होने तक भूनेंगे।

  2. 2

    ठंडा होने पर तिल को मिक्सी में दरदरा पीस लेंगे।

  3. 3

    अब तिल को बुरा में अच्छे से मिक्स करेंगे। अब सारे ड्राई फूड्स डालकर सबको अच्छे से मिक्स करेंगे।

  4. 4

    अब हमारी तिलकुट तैयार है।
    यह सर्दियों की सबसे अच्छी मीठी रेसिपी है। सर्दियों में स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी है क्योंकि तिल जाड़ों में गरमाई पैदा करते हैं।
    और खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते हैं।

  5. 5

    हमारे हैं जनवरी में गणेश चौथ पर तिलकूट बनाए जाते हैं, गुड़ के भी और बुरा के भी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

Similar Recipes