इंस्टेंट बासुंदी(instant basundi recipe in hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#WD2023
आज मैने मेरी पसंद की बासुंदी मेरे लिए बनाई है महिला दिवस मेरे लिए बहोत खास है पत्ता है क्यू क्यू की 8 मार्च 2021 महिला दिवस के दिन ही एक ही दिन में तीन बार मेरा सम्मान किया था और महिला दिन ही मुझे तीन इनाम मिले थे में तीन कंपटीशन में फ़स्ट आई थी और तो और मेरे समाज वाले ने भी मेरा सम्मान किया था ये सब खुशी एक ही दिन में मिली थी विद्यानगर कुकिंग कंपटीशन में भी में फ़स्ट आई थी इसी लिए महिला दिवस के दिन में कुछ मीठा जरूर बनाती हूं और सब का मुंह मीठा कराती हूं

इंस्टेंट बासुंदी(instant basundi recipe in hindi)

#WD2023
आज मैने मेरी पसंद की बासुंदी मेरे लिए बनाई है महिला दिवस मेरे लिए बहोत खास है पत्ता है क्यू क्यू की 8 मार्च 2021 महिला दिवस के दिन ही एक ही दिन में तीन बार मेरा सम्मान किया था और महिला दिन ही मुझे तीन इनाम मिले थे में तीन कंपटीशन में फ़स्ट आई थी और तो और मेरे समाज वाले ने भी मेरा सम्मान किया था ये सब खुशी एक ही दिन में मिली थी विद्यानगर कुकिंग कंपटीशन में भी में फ़स्ट आई थी इसी लिए महिला दिवस के दिन में कुछ मीठा जरूर बनाती हूं और सब का मुंह मीठा कराती हूं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 1पैकेट
  2. 2पैकेट मिल्क पाउडर
  3. 750 ग्रामफूल फेट मिल्क
  4. 15-18बादाम
  5. 15-18पिस्ता
  6. 1 चमचपर पंपकिन सीडस
  7. 5-6केसर के धागे
  8. 1/4 चमचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले बासुंदी का पैकेट ले उसमे से पाउडर निकाल कर थोड़ा सा ठंडे मिल्क में डाले और मिक्स करें

  2. 2

    अब मिल्क को गरम करे उसमे बासुंदी पाउडर मिला कर रखा था उसे डाल दें अब मिल्क पाउडर ले

  3. 3

    मिल्क पाउडर को ठंडे मिल्क में डाल कर पेस्ट बनाएं और उबलते मिल्क में डाले अब बादाम,पिस्ता और पपकिन सीड्स को एक प्लेट में निकाल ले

  4. 4

    अब सब ड्राई फ्रूट्सको काट ले अब 10 से 12 मिनिट के बाद हमारा मिल्क गाढ़ा हो जाए तब उसमे इलायची पाउडर,केसर,और ड्राई फ्रूट्सडाले और मिक्स करें अब फ्रीज में ठंडी होने रख दे

  5. 5

    अब हमारी ठंडी ठंडी इंस्टेंट बासुंदी रेडी है सर्व करने के लिए इसे एक बाउल में निकाल कर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes