पेरी पेरी मसाला (Peri Peri Masala Recipe In Hindi)

सोनल जयेश सुथार
सोनल जयेश सुथार @sonal_1676
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
5 सर्विंग
  1. 1 चमचलाल मिर्च
  2. 1 चमचचिली फ्लेक्स
  3. 1 चमचओरेगानो
  4. 1/2 चमचलहसुन पाउडर
  5. 1/2 चमचअदरक पाउडर
  6. 1/2 चमचनमक
  7. 1/2 चमचकाला r
  8. 1/4 चमचदालचीनी पाउडर
  9. 1/2 चमचचीनी

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    सारी सामग्री को एकत्रीत कर ले।

  2. 2

    सारी सामग्री को मिक्षर जार में डाल कर ग्राइंड करे।

  3. 3

    ग्राइंड किया गया पेरी पेरी मसाला बनकर तैयार हो गया है।पेरी पेरी मसाला को एक कटोरी में निकल कर रखे।

  4. 4

    पेरी पेरी मसाला बनाकर एयर टाइट शीशी में भरकर रखें औरआलू चिप्स, फ्रेंच फ्राइज़ में या पापड़ की ऊपर डाले, पोहा या राइस मे भी ये मसाला डालें और सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सोनल जयेश सुथार
पर
Ahmedabad
रसोई एक कला है । एक ही व्यंजन दो अलग बनाए तो दोनों का टेस्ट एक जैसा नहीं आता दोनों के टेस्ट अलग होते है ,रसोई में धैर्य चाहिए जो सब के बस की बात नहीं ।रसोई बनानी सब के लिए आसान नहीं। ।किसी को रसोई बोरिंग लगता है पर मेरे लिए रसोई प्रेम और धैर्य से सिंची हुई कला है। सब के लिए अलग और स्वादिष्ट व्यंजन बनान मुझे बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes