कुरकुरी मसाला मैकरॉनी

Deepa Paliwal
Deepa Paliwal @DeepaKaZaika

#Goldenapron23
#W9
एक दिन में अपने पड़ोसियों के घर किसी कारणवश गई थी तो उन्होंने मुझे चाय के साथ नमकीन परोसें जिसे खाकर मैं हैरान हो गई कि वह मैकरॉनी से बने हैं बहुत ही टेस्टी और चटपटे थे। तो मैंने भी घर आते ही यह रेसिपी ट्राई की जो घर में सबको बहुत ही पसंद आई।

कुरकुरी मसाला मैकरॉनी

#Goldenapron23
#W9
एक दिन में अपने पड़ोसियों के घर किसी कारणवश गई थी तो उन्होंने मुझे चाय के साथ नमकीन परोसें जिसे खाकर मैं हैरान हो गई कि वह मैकरॉनी से बने हैं बहुत ही टेस्टी और चटपटे थे। तो मैंने भी घर आते ही यह रेसिपी ट्राई की जो घर में सबको बहुत ही पसंद आई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५-२० मिनट
३-४ लोग
  1. 250 ग्राममैकरॉनी
  2. 2 टेबल स्पूननमक
  3. तेल तलने के लिए
  4. 1 टेबल स्पूनचाट मसाला
  5. 2 टेबल स्पूनकाॅर्नफ्लार
  6. 2 टेबल स्पूनमैदा
  7. 1 टेबल स्पूनदेगी लाल मिर्च
  8. 1 टेबल स्पूनअमचूर पाउडर
  9. पानी आवश्यकतानुसार
  10. 1 टेबल स्पूनकरी पत्ता

कुकिंग निर्देश

१५-२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पतीला लीजिए उसमें पानी गर्म करने के लिए रखें, पानी उबलने पर उसमें एक चम्मच नमक और एक चम्मच तेल डालकर मैकरॉनी डाल दे और अच्छी तरह से हिलाएं उसे ५-६ मिनट तक पकने दे।

  2. 2

    मैकरॉनी ज्यादा नहीं पकानी है सिर्फ 80% तक पकानी है गैस बंद कर दें मैकरॉनी को एक छन्नी से छान लीजिये और इसमें ठंडा पानी डाल दें ताकि आपस में चिपके नहीं।

  3. 3

    एक बाउल लें उसमें मैकरॉनी डालकर उसमे मैदा और कॉर्नफ्लोर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें ताकि यह मैकरॉनी के ऊपर अच्छे से लग जाए अब इसे छन्नी से फिर से छान लीजिये ताकि एक्स्ट्रा मैदा और कॉर्नफ्लोर निकल जाए।

  4. 4

    अब गैस पर कढ़ाई रखें उसमें तेल गर्म करें इसमें करी पत्ता फ्राई करके जल्दी से निकाल ले जलाने नहीं है,फिर उसमें मैकरॉनी डालकर मध्यम आंच में २-३ मिनट अच्छी तरह से तले। सुनहरा होने पर निकाल लें इसी तरह से सारी मैकरॉनी तल लें। अब इसे एक बाउल में रखकर सारे सूखे मसाले अच्छी तरह से मिला लें और ऊपर से करी पत्ता क्रश करके डालें,आपकी चटपटी मसाला कुरकुरी मैकरॉनी बनकर तैयार है इसे चाय के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepa Paliwal
Deepa Paliwal @DeepaKaZaika
पर

Similar Recipes