वेज मैकरॉनी (veg macaroni recipe in Hindi)

Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen

आज के समय के बच्चे हमारे जमाने के नाश्ते खाना पसंद नहीं करते । उनको आज वाला नाश्ता ही पसंद आता है जैसे मैगी बर्गर चाऊमिन मैकरॉनी पास्ता आदि। मेरे बच्चों को मैकरॉनी बहुत ही पसंद है। वह भी सब्जी वाली तो चलिए बनाते हैं स्वादिष्ट जायकेदार सब्जियों से भरी मैकरॉनी। #sh#fav

वेज मैकरॉनी (veg macaroni recipe in Hindi)

आज के समय के बच्चे हमारे जमाने के नाश्ते खाना पसंद नहीं करते । उनको आज वाला नाश्ता ही पसंद आता है जैसे मैगी बर्गर चाऊमिन मैकरॉनी पास्ता आदि। मेरे बच्चों को मैकरॉनी बहुत ही पसंद है। वह भी सब्जी वाली तो चलिए बनाते हैं स्वादिष्ट जायकेदार सब्जियों से भरी मैकरॉनी। #sh#fav

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 बच्चों के लिए
  1. 2 कपमैकरॉनी
  2. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  3. 2प्याज कटा हुआ
  4. 3टमाटर बारीक कटे
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  6. 1 बड़ा चम्मचटमाटर सॉस
  7. आवश्यकतानुसारमैगी मसाला
  8. 1 बड़ा चम्मचतेल
  9. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम मैकरॉनी को 8 कप पानी डालकर उबाल लें दूसरी तरफ कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें। हल्की गलने पर मैकरॉनी को छलनी में पलट दें जिससे उसका एक्स्ट्रा पानी निकल जाए और उसमें फ्रेश पानी से अच्छे से धोते हैं और हल्का सा तेल लगा कर छोड़ दें।

  2. 2

    सब्जियों को काटकर तैयार करें अदरक लहसुन का पेस्ट बना लें। आप चाहे तो इसमें और भी सब्जियां ऐड कर सकते हैं जो आपके बच्चों को पसंद हो।

  3. 3

    गर्म कढ़ाई में अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भूनें। प्याज डालकर चलाएं।

  4. 4

    सब्जी हल्की गलने पर टमाटर सॉस डालो और टमाटर डालकर गलने तक पकाएं। अधिक नहीं पकाना है

  5. 5

    मैगी मसाला डालकर मिश्रण को अच्छे से मिक्स करना है।

  6. 6

    उबली हुई मैकरॉनी डालकर मिक्स करें और दो-तीन मिनट अच्छे से चलाते हुए छोड़ दें जिससे मसाला मैकरॉनी के अंदर अच्छे से मिक्स हो जाएं।

  7. 7

    गरमा गरम स्वादिष्ट वेज़ मैकरॉनी खाने के लिए तैयार है ।बच्चों को भी खिलाइए और आप भी खाइए। बताइए कैसी बनी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen
पर

Similar Recipes