एयर फ्राई ब्रोक्कोली कटलेटस

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#ga24
#ब्रोक्कोली

ब्रोक्कोली को तरह तरह से बना कर खा सकते है। हमने ब्रोक्कोली के हार्ट शेप कटलेटस बनाए है। यह हमने एयर फ्रायर मे बनाए है। कम तेल मे बहुत ही स्वादिष्ट कटलेटस बन कर तैयार हुए है।

एयर फ्राई ब्रोक्कोली कटलेटस

#ga24
#ब्रोक्कोली

ब्रोक्कोली को तरह तरह से बना कर खा सकते है। हमने ब्रोक्कोली के हार्ट शेप कटलेटस बनाए है। यह हमने एयर फ्रायर मे बनाए है। कम तेल मे बहुत ही स्वादिष्ट कटलेटस बन कर तैयार हुए है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपग्रेटिड ब्रोक्कोली
  2. 1प्याज कटा हुआ
  3. 2उबले आलू
  4. 1/2 कपब्रेड क्रम्स
  5. 1 टेबल स्पूनतेल
  6. 1/2 टी स्पूनजीरा
  7. 1/4 टी स्पूनराई
  8. 1 टी स्पूनग्रेटिड अदरक
  9. 1/4 टी स्पूननमक
  10. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 टी स्पूनगर्म मसाला पाउडर
  12. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  13. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  14. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया
  15. 2 टेबल स्पूनतेल, ग्रीस करने के लिए
  16. 7-8प्याज की रिंग्स गारनीश के लिए
  17. नींबू गारनीश के लिए

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    ब्रोक्कोली को पानी से धो कर कद्दूकस कर ले। उबले आलू को मैश कर ले।

  2. 2

    प्याज को काट ले और अदरक को कद्दूकस कर ले।

  3. 3

    एक पैन /कढाई मे तेल गर्म करे। इसमे जीरा, राई का थडका दे। अब इसमे अदरक और प्याज़ डालकर भून ले।

  4. 4

    इसमे ग्रेटिड ब्रोक्कोली डालकर भून ले।साथ मे मैश आलू भी डाल दे। नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गर्म मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर डालवकर मिक्स कर ले।

  5. 5

    एक प्लेट मे मसाला निकाल ले। इसमे बेड क्रम्स डाल कर मिक्स कर ले। अब एक हार्ट शेप कटर मे मसाला भर कर हार्ट शेप कटलेटस बना ले।

  6. 6

    एयर फ्रायर की ट्रे को ग्रीस कर ले। अब इसमे कटलेटस रख कर एयर फ्राई कर ले।।20 मिनट मे फ्राई हो जाते है। फिर भी चेक कर ले। नही होते तो 5 मिनट और बढा दे।

  7. 7

    इस तरह सभी कटलेटस तैयार कर ले। मैने कटलेटस अमरूद की चटनी और साॅस के साथ सर्व करे है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

कमैंट्स (10)

farida Sulthan 🇮🇩 (IG. Malika02782)
farida Sulthan 🇮🇩 (IG. Malika02782) @faridaSulthan_0107
❣️🌸💐💖🌺💮❤️❣️🌸💐💖🌺💮❤️❣️🌸💐💖🌺💮❤️❣️🌸💐💖🌺💮❤️❣️🌸💐💖🌺

Similar Recipes