पनीर बटर मसाला

pooja kakkar
pooja kakkar @cook_7406569

बिना प्याज के स्वादिष्ट पनीर की सब्जी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 3-4टमाटर
  3. 2-3हरी मिर्च
  4. 1 इंचअदरक
  5. 1/2 कपक्रीम
  6. 2 बड़े चम्मचमक्खन
  7. 4 चम्मचथोडी सी धनिया पत्ती
  8. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 3/4 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/4 चम्मचहल्दी
  11. 1 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  12. 1/2 छोटा चम्मचगर्म मसाला
  13. 1/2 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  14. 3-4 छोटे चम्मच टोमेटो प्यूरी
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    टमाटर, हरी मिर्च, अदरक को काट कर पीस लें।

  2. 2

    एक कड़ाही में 1 चम्मच मक्खन गरम करें।

  3. 3

    जब गरम हो जाए तब उस में जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर डाल कर हल्का भून लें।

  4. 4

    अब इस में पिसे हुए टमाटर की प्यूरी मिलाएँ।

  5. 5

    साथ में लाल मिर्च पाउडर, कसूरी मेथी भी डाल दीजिए।

  6. 6

    2-3 मिनट भूनने के बाद क्रीम, गरम मसाला, नमक डालकर भूनें।

  7. 7

    पानी डालकर पकाएँ।

  8. 8

    पनीर के टुकड़े काट कर 1-2 मिनट के लिए पकाएँ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pooja kakkar
pooja kakkar @cook_7406569
पर
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=532545300410288&substory_index=0&id=246262015705286
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes