नूडल्स भरी कचौड़ी (Noodles bhari kachori recipe in hindi)

Rosy Sethi
Rosy Sethi @cook_12782436

#फ्यूज़न
इस कचौड़ी को खाने में आप चाइनीस डिश का भी मजा ले सकते हैं।

नूडल्स भरी कचौड़ी (Noodles bhari kachori recipe in hindi)

#फ्यूज़न
इस कचौड़ी को खाने में आप चाइनीस डिश का भी मजा ले सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
5 सर्विंग
  1. 1-1/2 कटोरी मैदा
  2. 2 बड़े चम्मचसूजी
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2 बड़े चम्मचघी
  5. 100 ग्राममैगी या नूडल्स
  6. 1कटा हुआ प्याज
  7. 2 बड़े चम्मचछोटी कटी शिमला मिर्च
  8. 2-3छोटी कटी हुई फ्रेंच बींस
  9. 2छोटी कटी हरी मिर्च
  10. 1 बड़ा चम्मच तेल
  11. 2 बड़े चम्मचटमैटो केचप
  12. 1 पाउच मैगी मसाला
  13. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    नूडल्स को बॉईल करें और छानकर अलग रखें

  2. 2

    एक पैन में तेल गरम करें और उसमें प्याज को 1 मिनट भूनें अब इसमें शिमला मिर्च हरी मिर्च व बींस मिलाएं इन्हें भी दो-तीन मिनट भूनें

  3. 3

    अब इसमें नूडल्स मिलाएं और साथ ही मैगी मसाला भी मिला दे

  4. 4

    अच्छे से मिक्स करने के बाद इसमें टमैटो केचप और नमक डालें अच्छे से मिक्स करने के बाद गैस बंद कर दें

  5. 5

    नूडल्स के मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें अब एक बर्तन में मैदा,सूजी, नमक व तेल मिलाकर अच्छे से गूंथ लें और गीले कपड़े से ढक दें

  6. 6

    एक कड़ाही में तेल डालें और उस को गर्म करने के लिए रखें

  7. 7

    मैदे का पेड़ा ने उसको बेलकर थोड़ा चपटा करें और उसमें नूडल्स का मिश्रण भरे और उसको बंद कर दें

  8. 8

    अब इस कचौड़ी को तल लें इसी तरह एक एक करके सभी कचौड़ीयां तल लें ।

  9. 9

    हरी चटनी या सॉस के साथ गरम-गरम परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rosy Sethi
Rosy Sethi @cook_12782436
पर

कमैंट्स (2)

Similar Recipes