नूडल्स डोनट (Noodles Doughnut Recipe In Hindi)

Teena Purohit
Teena Purohit @cook_24842437

#GA4 #Week2
नूडल्स के डोनट खाने में बहुत टेस्टी और हेल्दी होते हैं डोनट को बहुत सारी सब्जियां मिलाकर बनाया है मेरे घर में यह सभी को बहुत पसंद आए
बनाने में आसान
खाने में लाजवाब🍜🥯🍜🥯

नूडल्स डोनट (Noodles Doughnut Recipe In Hindi)

#GA4 #Week2
नूडल्स के डोनट खाने में बहुत टेस्टी और हेल्दी होते हैं डोनट को बहुत सारी सब्जियां मिलाकर बनाया है मेरे घर में यह सभी को बहुत पसंद आए
बनाने में आसान
खाने में लाजवाब🍜🥯🍜🥯

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5 लोग
  1. 5आलू उबले हुए
  2. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  3. 1गाजर बारीक कटी हुई कटी हुई
  4. 3टमाटर बारीक कटे हुए
  5. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा हरा धनिया
  6. 2मैगी नूडल्स(या जो भी नूडल्स आप खाते हो)
  7. स्वादानुसारनमक
  8. स्वादानुसारमिर्च
  9. 1 चम्मचचाट मसाला
  10. 2 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1-1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा गरम मसाला
  14. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  15. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  16. 2 चम्मचमैदा

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई गैस पर रखें और नूडल्स को बारीक करके कढ़ाई में रोस्ट करें,नूडल्स का रंग बदलने पर उसमें सारी सब्जियां बारीक काटकर डालें

  2. 2

    सब्जियां और नूडल्स को अच्छे से मिलाएं और उसमें सारे मसाले डाले और दो चम्मच कॉर्नफ्लोर डाल कर 5 मिनट तक अच्छे से मिक्स करें,गैस बंद कर दे और मिश्रण को ठंडा होने दें

  3. 3

    जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो उस से छोटी छोटी गोल लोइ बनाकर बीच में छेद कर डोनट का आकार दें,अब एक बर्तन में दो चम्मच मैदा और थोड़ा पानी डालकर एक घोल तैयार करें और एक प्लेट में नूडल्स के छोटे-छोटे टुकड़े करके रखें

  4. 4

    गैस पर कढ़ाई में तेल गर्म करें,अब एक-एक करके डोनट को मैदे के घोल में डिप करें और बारीक नूडल्स के चूरे पर रखें ताकि नूडल्स उससे अच्छे से चिपक जाए, सभी डोनट को तेल में सुनहरा होने तक तलें (आप इसे बिना नूडल्स चिपकाए भी तल कर खा सकते हैं)

  5. 5

    डोनट तैयार हैं यह बाहर से बहुत क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट होते हैं,इनको टमाटर सॉस या चटनी के साथ गरमागरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Teena Purohit
Teena Purohit @cook_24842437
पर

Similar Recipes