स्पंज रसगुल्ले (sponge rasgulla recipe in Hindi)

Sanjana Gupta
Sanjana Gupta @cook_26079998
मैं दिल्ली में जहांगीर पुरी से हूं।

#Navratri2020
व्रत में खाने के लिए स्पंज रसगुल्ले 25 मिनट में बन जाते हैं।

स्पंज रसगुल्ले (sponge rasgulla recipe in Hindi)

#Navratri2020
व्रत में खाने के लिए स्पंज रसगुल्ले 25 मिनट में बन जाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट।
7,8 लोग।
  1. 1 1/2 लीटर दूध।
  2. 1 चम्मचसफेद सिरका।
  3. 3हरी इलायची।
  4. 1 1/2 कटोरी चीनी।
  5. 4बड़े कप पानी।
  6. 2-3 बादाम सजाने के लिए।

कुकिंग निर्देश

25 मिनट।
  1. 1

    सबसे पहले दूध को उबालने के लिए रख दें। जब इसमें एक बॉल्स आ जाए तो सिरके में थोड़ा सा पानी मिलाकर किस दूध में डालकर छैना बना ले।

  2. 2

    अब इस छैना को एक प्लेट में निकालने और हथेली की सहायता से इससे मखमली आटे की तरह कर ले।

  3. 3

    अभी कढ़ाई में आधी कटोरी चीनी डेढ़ कप पानी दो इलायची डालकर उबाल आने के लिए छोड़ दें।

  4. 4

    अब जो हमने छैना को तैयार किया है उनकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। अबे कढ़ाई में चाशनी बनाकर इन गोलियों को एक-एक करके डाल दे और 15 या 20 मिनट के लिए ढककर छोड़ दें।

  5. 5

    20 मिनट बाद इसे एक बर्तन में थोड़ा सा चाशनी का पानी निकालकर उसमें सभी स्पंज रसगुल्ला को एक-एक करके डालें और इस कढ़ाई में दोबारा से चीनी डालकर उबाल आने तक पक्का ले अब इस पक्की हुई चाशनी को इन रसगुल्ला में अच्छी तरह मिलाकर छोड़ दें अब हमारे स्पंज रसगुल्ले फ्रीज में रखकर 20 से 25 मिनट के लिए सेट होने दें उसके बाद ठंडा ठंडा सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjana Gupta
Sanjana Gupta @cook_26079998
पर
मैं दिल्ली में जहांगीर पुरी से हूं।
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है । और मुझे नई नई डिश बनाने का बहुत शौक है। और खाना बनाने से मुझे बहुत खुशी मिलती है और खाना बनाना मुझे बहुत-बहुत पसंद है।❤️❤️❤️😍😍😍😘😘😘😘
और पढ़ें

Similar Recipes