मक्की के ढोकले (Makki ke dhokle recipe in Hindi)

Neha Mehra Singh
Neha Mehra Singh @cook_17834899
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कप-मक्के का आटा
  2. 1 कप पालक पत्ती
  3. 1/2 कप हरा धनिया पत्ती
  4. 1/2 टेबल स्पून-जीरा
  5. 1/2 टेबल स्पून-अजवाइन
  6. 1/4 टेबल स्पून-गरम मसाला
  7. 1/2 टेबल स्पून- हल्दी पाउडर
  8. 1/2 टेबल स्पून-लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 टेबल स्पून-धनिया पाउडर
  10. 1 चुटकी हींग
  11. 1/4 टेबल स्पून- बेकिंग सोडा
  12. 1 टेबल स्पून- अदरक, लहसुन, हरी मिर्च पेस्ट
  13. 1- बारीक़ कटा प्याज़
  14. स्वाद अनुसार नमक
  15. आवश्यकता अनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पालक,हरी मिर्च, हरा धनिया पत्ती,प्याज़, लसुन, अदरक सबको साफ धोकर के बारीक काट ले. अदरक, हरमिर्च और लसुन का पेस्ट बना ले. एक मिंक्सिंग बाउल लिजिए, मक्का के आटे मे सब चीज मिला लिजीये. सभी मसाले भी मिला लीजिये साथ ही थोड़ा तेल भी डालदे जिसे मुलायम ढोकला तैयार हो.

  2. 2

    गुनगुने पानी से आटा लगाएं, आटा रोटी का लगाते वेसा ही लगाये,ना टाइट ना गीला. 6-7 गोल लोइ तोड़ कर इस तरह से गोल ढोकला बना लिजीये.

  3. 3

    एक भगोना मे पानी डालकर के स्टेैण्ड रखें, उसके ऊपर जाली रखकर के ढोकला रख के ढकन लगा दे. 15-20 तक पकने दिजिये भाप से पकाना है, 15 मिनट बाद चेक कर लिजीये चाकू से जेसे बेसन के ढोकले चेक करते हो वेसे ही.

  4. 4

    अब या तो इसको ऐसे ही चटनी के साथ खाये या फिर इसको डीप फ्राई करले इस तरह और परोसे गरमा गरम हरी धनिये की चटनी के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Mehra Singh
Neha Mehra Singh @cook_17834899
पर
Cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes