मक्की के ढोकले (makki ki dhokle recipe in Hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

यह राजस्थान का पारंपरिक व्यंजन है। मक्की के ढोकले पूरे देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी बहुत फेमस है जो विशेषकर सर्दियों में बनाए जाते हैं।यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होते हैं। स्वाद और सेहत से भरे हुए होते हैं।

#SF

मक्की के ढोकले (makki ki dhokle recipe in Hindi)

यह राजस्थान का पारंपरिक व्यंजन है। मक्की के ढोकले पूरे देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी बहुत फेमस है जो विशेषकर सर्दियों में बनाए जाते हैं।यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होते हैं। स्वाद और सेहत से भरे हुए होते हैं।

#SF

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनट
4+
  1. 2 कपमक्की का आटा
  2. 3 कपपानी
  3. 1 चम्मचनमक
  4. 1 बड़ा चम्मचपापड़िया खार
  5. 1 बड़ा चम्मचहरा धनिया
  6. 1 बड़ा चम्मचचिली फ्लेक्स
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 2 चम्मचचना दाल
  9. 2 चम्मचदरदरी मंगोड़ी
  10. 1/2 चम्मचअजवाइन
  11. 2 चम्मचसाबुत धनिया
  12. 1 बड़ा चम्मचसौफ़
  13. 1/4 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  14. आवश्कता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में मक्की का आटा,
    चिली फ्लेक्स, जीरा, बारीक कटा धनिया, चना
    दाल,मंगोड़ी, सौंफ और अजवाइन डालकर अच्छे
    से मिलायेंगे।

  2. 2

    अब पानी में उबाल आने पर नमक व पापड़ खार
    डालकर मिलायेगे।

  3. 3

    अब उबलता हुआ पानी मक्की के आटे में डालकर
    चम्मच से हिलायेगे। अब थोड़ा सा ठंडा होने पर हाथ
    से एकसार कर देंगे।

  4. 4

    अब हाथ में तेल लगाकर गोला बनाकर चपटा
    करके बीच में अंगुली से छेद कर देंगे। इसी तरह
    सारे ढोकले तैयार कर लेंगे।

  5. 5

    अब ढोकला कुकर में 3-4 कप पानी डालकर
    जाली पर तेल लगाकर गरम करेंगे। अब तैयार
    ढोकला को रखकर 10-15 मिनट तक मध्यम
    आँच पर पकायेंगे।

  6. 6

    मक्की के ढोकले तैयार है।

  7. 7

    गरम गरम मक्की के ढोकले पर चिली फ्लेक्स और
    तेल डालकर दाल और गुड़ के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

कमैंट्स (7)

Dr Kavita Kasliwal
Dr Kavita Kasliwal @kavitakasliwal
Chana dal, mangodI aur saunf nahi dalte hum log.. yah mujhe bahut pasand hai

Similar Recipes