गोआ पनीर विंदालू (Goa paneer vindaloo recipe in Hindi)

Avni Arora
Avni Arora @Innovativecuisine
Chandigarh

गोआ पनीर विंदालू (Goa paneer vindaloo recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/4 बड़ा चमचसफेद सिरका
  2. 1 बड़ा चमचलाल मिर्च फलैक्स
  3. 2 बड़े चम्मचलहसुन कद्दूकस
  4. 1 कपटमाटर प्यूरी
  5. 1 छोटा चम्मचदालचीनी पाउडर
  6. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  7. 1 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  8. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  9. 1प्याज़ बारीक कटे हुए
  10. 1 बड़ा चम्मचतेल
  11. 1 छोटी चम्मचचीनी
  12. 1 चमचसरसों के दाने
  13. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 250 ग्रामपनीर क्यूब्स में काटा हुआ
  16. 2शिमला मिर्च बारीक कटी हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कटोरे में लाल चिल्ली फलैक्स, कद्दूकस किये लहसुन और सिरका मिला कर 2 घंटे के लिए एक तरफ रख दें।

  2. 2

    कड़ाई में तेल गरम करें। सरसों के दाने डाल कर भुने। चीनी डालें, कारमेलिस होने दें। प्याज़ डालें और भूरा होने तक फ्राई करें।

  3. 3

    अब चिल्ली फलैक्स, लहसुन सिरका वाला मिश्रण डालें। थोड़ी देर पाक लें। टोमेटो प्यूरी डालें। थोड़ी देर पकाएं।

  4. 4

    लाल मिर्च पाउडर, नमक, दालचीनी पाउडर, काली मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और गरम मसाला मिलाये। ढक कर धीमी आंच पर टैब तक पकाएं जब तक टोमेटो प्यूरी पूरी तरह पक ना जाएं। (अगर जरूरत हो तोह छोटा सा कप पानी का डाल लें।)

  5. 5

    पनीर और शिमला मिर्च मिलायें। ढक कर धीमी आंच पर थोड़ी देर पकने दें।

  6. 6

    गरम तीखा स्वादिष्ट पनीर विंदालू तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Avni Arora
Avni Arora @Innovativecuisine
पर
Chandigarh

कमैंट्स

Similar Recipes