शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
20 डोनटस
  1. 250ग्राम मैदा
  2. 25ग्राम बटर
  3. 1बड़ा चम्मच चीनी
  4. 1छोटी चम्मच वनीला एससें
  5. 1 चुटकी जायफल पाउडर
  6. 1/2कप गुनगुना दूध
  7. 1/2 बड़ी चम्मच चीनी
  8. 1बड़ा चम्मच खमीर (यीस्ट)

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    सबसे पहले 1/2 कप दूध में चीनी और खमीर को मिक्स कर लें और ढ़क कर 4-5 मिनिट रख दे I

  2. 2

    अब मैदा मे बटर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और चीनी, वनीला एससें, और जायफल पाउडर डालकर मिक्स कर लें और खमीर वाला मिक्सचेर डाल कर नर्म आटा गूँथ लीजिए I

  3. 3

    आटा को ढ़क दे और 2 घंटे के लिए गरम जगह रखे ताकि आटा डबल हों जाए I

  4. 4

    दो घंटे बाद आटा को मसलकर एकसार कर लेगे और बेलन की सहायता से 1/2-3/4 सेमी मोटा बेल लेगे और डोनट कटर से काट लेगे और एक ट्रे में रखकर फिर से 2घंटे के लिए ढ़क कर रख देगे ताकि डोनट फुलकर साइज़ मे दुगुना हों जाये I

  5. 5

    अब एक कढाई में तेल गर्म होने के लिए रखे फिर मध्यम आँच पर डोनट को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लीजिए और ठंडा होने दें I

  6. 6

    अब अपने मनपसंद कोई भी चॉकलेट लीजिए और माइक्रोवेव में पिघला लें और डोनट ठंडे होने पर डेकोरेशन कर लें और सर्व करें I

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gupta Mithlesh
Gupta Mithlesh @CookwithGM
पर
Italy

कमैंट्स

Similar Recipes