बूदी के लडडू (Boondi ke ladoo recipe in hindi)

Kamal Sidhu
Kamal Sidhu @kamal271294
Kula Lumpur Malaysia
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपबेसन
  2. 2 कपघी
  3. 1/4 चम्मचफूड कलर
  4. 1 कपचीनी (चीनी सवाद अनुसार कम ज्यादा कर सकते हैं)
  5. 2 चमचखरबूजे के बीज
  6. 5-6छोटी इलायची

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बेसन का पतला घोल तैयार करे घोल को. 5-7 मिनट तक फैटते रहे। घोल में फूड कलर ले। फैटने के बाद 10 मिनट के लिए रख दे । 10 मिनट बाद घोल को एक बार फिर 5 मिनट तक फैट ले और बूदी तल ले । बूदी तलने के लिए तेल अच्छा गरम होना चाहिए। बूदी को 1 मिनट ही तलना है ज्यादा नहीं।

  2. 2

    चाशनी के लिए 1कप चीनी में 1 कप से थोड़ा कम पानी डाल कर चीनी घूलने तक पकाऐ फिर घीमी आँच पर 2 मिनट तक पकाऐ और इलायची मिला दे । आपकी चाशनी तैयार है। बूदी को गरम चाशनी में ही मिलाऐ। अगर चाशनी ठंडी हो गई है तो चाशनी गरम करने के बाद ही बूदी मिलाऐ और साथ ही खरबूजे के बीज भी मिला दे और आधे घंटे के लिए ढक कर रख दे।

  3. 3

    30 मिनट तक बूदी में चाशनी रच जाएगी अब आप इसके लडडू बना कर 4-5 घंटे के लिए रख दे। आपके लडडू तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kamal Sidhu
Kamal Sidhu @kamal271294
पर
Kula Lumpur Malaysia
I'm a beautician, but I'm also fond of cooking
और पढ़ें

Similar Recipes