चाॅकलेट हलवा (Chocolate Halwa recipe in Hindi)

Ritu Chaudhary
Ritu Chaudhary @cook_21295416
शेयर कीजिए

सामग्री

चार
  1. 1 1/2 कपपिघली हुई चाॅकलेट
  2. 1/2 कपया 1कप सूजी
  3. 2-3 चम्मचफुल घी
  4. 2 चुटकीदालचीनी पाउडर
  5. 1/2 छोटी चम्मचइलायची पाउडर
  6. 1/2 कपनारियल बूरा
  7. 6बादाम बारीख कटा हुआ
  8. 1 चम्मचकोकोआ पाउडर
  9. जरूरत के अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक कड़ाही में घी डालकर सूजी को धीमी आंच पर ब्राउन होने तक भूनें

  2. 2

    तब तक चाॅकलेट को पिघलाने के लिए गैस पर एक भगोने में पानी डालकर गरम करें,उसके ऊपर ऐसा बरतन या कटोरा रखें, जो भगोने के ऊपर किनारों पर सेट हो जाए

  3. 3

    अब भगोने के ऊपर रखे बरतन या कटोरे में चाॅकलेट तोड़कर डालें और चम्मच से चलाते हुए चाकलेट को पिघलायें

  4. 4

    जब सूजी भुन जाए, तब इसमें कटे हुए बादाम, दालचीनी पाउडर, इलायची पाउडर, नारियल पाउडर और कोकोआ पाउडर डालकर मिक्स करें

  5. 5

    अब जरूरत के अनुसार पानी डालकर पिघली हुई चाॅकलेट मिलायें और चमचे से चलायें, ढककर 6से 7मिनट पकायें जब तक पानी सूख न जाए

  6. 6

    अब 2चम्मच घी डालकर 2मिनट चलाते हुए भूनें

  7. 7

    सरविंग बाउल में निकालें और नारियल बूरा और ड्राई फ्रूट से गारनिश करें और गरम गरम परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chaudhary
Ritu Chaudhary @cook_21295416
पर

Similar Recipes