चाॅकलेट स्वीट रोल (Chocolate Sweet Roll Recipe in Hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#family #mom मैंने अपने बच्चों के डिमांड पर बहुत ही स्वादिष्ट मिठाई बनाई हैं बिना गैस जलाएं और घर में उपस्थित सामग्री से ही बनाई हैं, बिल्कुल कम सामग्री व कम मेहनत से।

चाॅकलेट स्वीट रोल (Chocolate Sweet Roll Recipe in Hindi)

#family #mom मैंने अपने बच्चों के डिमांड पर बहुत ही स्वादिष्ट मिठाई बनाई हैं बिना गैस जलाएं और घर में उपस्थित सामग्री से ही बनाई हैं, बिल्कुल कम सामग्री व कम मेहनत से।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० से १५ मिनट।
४लोगों के लिए।
  1. चाॅकलेट की सामग्री;-
  2. 4पैकेट बिस्कुट
  3. 4 चम्मचपीसा चीनी
  4. 2 चम्मचचाॅकलेट पाउडर
  5. 2 चम्मचमक्खन
  6. 5 चम्मचदूध
  7. 1 कटोरीनारियल का बुरादा
  8. 3 चम्मचपीसा चीनी
  9. 1/2 चम्मचमक्खन
  10. 2 चम्मचदूध।

कुकिंग निर्देश

१० से १५ मिनट।
  1. 1

    सबसे पहले बिस्कुट को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लेंगे, फिर छलनी से छानेंगे।

  2. 2

    फिर उसमें चीनी,‌ चाॅकलेट पाउडर, मक्खन डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे।

  3. 3

    अब इसमें थोड़ा-थोड़ा करके दूध मिलाकर गूथेंगे, इसे ३ से ४मिनट तक गूथेंगे। अब थाली में नारियल कद्दूकस किया हुआ लेंगे।

  4. 4

    अब इसमें मक्खन, चीनी डालकर मिक्स करेंगे, अब दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे। लीजिए २ स्वीट तैयार हो गए।

  5. 5

    अब मैंने सिम्पल थैली ली हैं, उसमें मक्खन लगाएंगे, और चाॅकलेट वाले आटे को लेकर बेलन से धीरे-धीरे बेलेंगे।

  6. 6

    अब इसके ऊपर तैयार नारियल डालकर धीरे-धीरे फोल्ड करेंगे।अब अच्छी तरह थैली में फोल्ड करके दोनों तरफ से बांधकर २ घंटे के लिए फ्रिज में रख देंगे।

  7. 7

    अब फ्रिज से निकाल कर चाकू से कट करेंगे।

  8. 8

    लीजिए मम्मी के द्वारा बनाई हुई, बच्चों की फेवरेट चाॅकलेट स्वीट रोल्स तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes