इमोजी इडली (emoji idli recipe in Hindi)

Binita Gupta
Binita Gupta @cook_21295146
New Delhi

#emoji
सिंपल इडली को मैंने इमोजी का रूप दे दिया जिससे देखने में यह बहुत खूबसूरत हो गया इसके कारण बच्चों को बहुत पसंद आएगी ।

इमोजी इडली (emoji idli recipe in Hindi)

#emoji
सिंपल इडली को मैंने इमोजी का रूप दे दिया जिससे देखने में यह बहुत खूबसूरत हो गया इसके कारण बच्चों को बहुत पसंद आएगी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2बड़े कटोरी चावल
  2. 1 कटोरीउड़द की दाल
  3. 1 चुटकी यलो फूड कलर
  4. 1 चुटकी रेड फूड कलर
  5. 1 बड़ा चम्मचचॉकलेट सिरप
  6. 1 चम्मचचावल का आटा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चावल दाल को धोकर रात भर भिगो कर रख दें । 8.••••9 घंटा भीगने के बाद मिक्सी में इसे गाढ़ा पीस लें,नमक मिला लें । फिर छह-सात घंटे ढककर रख दें । उसमें खमीर बनने दें।

  2. 2

    अच्छी तरह खमीर बन जाने पर उसमें यलो फूड कलर मिला ले । दो कटोरे में थोड़ा थोड़ा इसका मिश्रण निकाल लें ।एक कटोरे में रेड फूड कलर डालें और एक कटोरे में हर्षी सिरप डालें। अच्छी तरह मिला लें ।आधा आधा चम्मच चावल का आटा डालकर गाढ़ा कर लें ।अब पॉलिथीन का कीप बना ले । उसके अंदर रेड और ब्राउन कलर मिश्रण भर लें ।

  3. 3

    इडली स्टैंड में तेल लगा कर इडली का मिश्रण डालें । कुकर में पानी डालकर उबाल आने पर इडली स्टैंड रख दें । 50% इडली पाक जाने के बाद उसे कुकर से बाहर निकाल लें ।अब कीप से उसमें स्माइली का डिजाइन बना ले या अपना अपने मनपसंद कोई सा भी डिजाइन बना ले ।और फिर से स्टैंड को कुकर में डाल 10 मिनट अच्छी तरह इडली पक जाने दें । अच्छी तरह इडली पक जाने पर गैस बंद कर दे। थोड़ा ठंडा होने पर चाकू की सहायता से इडली को स्टैंड से बाहर निकाल लें ।

  4. 4

    तैयार है आपका गरमा गरम खूबसूरत सा इमोजी इडली। खूबसूरत होने के कारण बच्चे इसे झटपट खत्म कर देंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Binita Gupta
Binita Gupta @cook_21295146
पर
New Delhi

Similar Recipes