पंचमेवा बर्फी (Punchmewa Barfi recipe in Hindi)

Rajul Agarwal
Rajul Agarwal @cook_25529523

#aa
#auguststar
#kt
कान्हा जी का प्रसाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
25 पीस
  1. 1 कपबादाम
  2. 1 कप काजू
  3. 1 कप मखाना
  4. 1 कप खरबूजा का बीज
  5. 1 कप छुआरा कटा हुआ
  6. 1 सर्विस स्पून गोंद
  7. 1/2 किलो चीनी
  8. 250 मिलीपानी
  9. 4 सर्विस स्पून देसी घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कढ़ाई को गर्म कर लेंगे उसमें 1 टेबलस्पून घी डालकर गरम करने के बाद उसमें गोंद डाल कर अच्छे से भून लेंगे उसको निकाल कर बचे घी में बादाम को भूनेगे खुशबू आने लगे उसके बाद उसे निकालकर फिर 1 टेबलस्पून घी डालेंगे मखाने भूनेगे। मखाने जब कुरकुरे हो जाए तब मखाने निकालकर काजू भूनेगे काजू भी घी में भुनेगे ।खरबूजे के बीज चटकालें उसी कढाई मे छुआरे को काटकर उसमें मिला लेंगे चाहे तो किशमिश भी डाल सकते हैं या चिरौंजी।

  2. 2

    सभी मेवा को हल्का ठंडा कर मिक्सी में एक चक्कर दरदरा कर लेंगे

  3. 3

    एक कढ़ाई में आधा किलो चीनी 250ml पानी डालकर चाशनी बनाएंगे ।जब शहद की तरह चाशनी चिपचिपी हो एक तार बनने लगे तब उसमें सारी मेवा डाल कर अच्छे से मिला देंगे

  4. 4

    एक बड़ी थाली में घी लगाकर ग्रीस कर देंगे फिर उसमें सारी मेवा डाल कर अच्छे से जमा लेंगे फिर चाकू से बर्फी काट लेंगे

  5. 5

    अब यह मेवे की बर्फी प्रसाद के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rajul Agarwal
Rajul Agarwal @cook_25529523
पर

Similar Recipes