सेवई (sevai recipe in hindi)

पुनम साहू
पुनम साहू @cook_26077722
नालासोपारा

#bf
जब भी मीठा खाने का दिल करता है तो मुझे और मेरे परिवार को सेवई की जरूर याद आती है तो चलो बनाते हैं

सेवई (sevai recipe in hindi)

#bf
जब भी मीठा खाने का दिल करता है तो मुझे और मेरे परिवार को सेवई की जरूर याद आती है तो चलो बनाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मि
2 लोग
  1. 2 कपभुजी हुई सेवई
  2. 1 लीटरदूध
  3. 2 चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  4. स्वाद अनुसार शक्कर
  5. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  6. 2 चम्मचबारीक कटे हुए काजू बादाम
  7. 2 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

30 मि
  1. 1

    सबसे पहले हम कढ़ाई लेंगे उसमें दो चम्मच घी डालेंगे और जो सेवइयां बनाने हैं उसमें उसको डालकर अच्छी तरह से भूज लेंगे इसके बाद हम ने दूध पहले से ही पकाकर हमने रख लिया था वह दूध डाल देंगे दूध के साथ ही साथ हम शक्कर भी डाल देंगे और उसे अच्छी तरह से उबाल आने तक पकायेगे जैसे अब उस में कस्टर्ड पाउडर को थोड़े से पानी में मिलाकर अच्छी तरह से गोल बना लेंगे अब इस घोल को सेवई में डाल देंगे जो कस्टर्ड पाउडर से सेवई थोड़ी सी गाढी हो जाती है और खाने का टेस्ट भी बढ़ जाता है

  2. 2

    आप उस पर काजू बादाम काट के टुकड़ों में मिला देगे । 2 मिनट तक पकने देगे । ये सारी प्रक्रिया धीमी आंच पर ही करेंगे । अब खाने के लिए एक कटोरी में निकाल लेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
पुनम साहू
पर
नालासोपारा
मै एक शिक्षिका हूँ और मुझे कुछ नया करने की चाह है ।
और पढ़ें

Similar Recipes