मिर्च का आचार (Mirch ka achar recipe in hindi)

Suman Chauhan
Suman Chauhan @cook_17348019
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
8-10लोग
  1. 100 ग्रामहरी मिर्च
  2. 1/4 कपराई
  3. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 1/2 कपसरसों का तेल
  6. 1/2 चम्मचहींग
  7. 3-4 चम्मचआचार का मसाला(जीरा,धनिया,सौफ पाउडर)
  8. 1/4 कपसिरका

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    मिर्च को धो कर अच्छे से सूखा लें और उसके डठल निकाल लें और मिर्च को चाकू की सहायता से बीच में से इस तरह से काटे कि वो अलग न हों।

  2. 2

    अब नमक और हल्दी,आचार का मसाला को मिला लें और कटी हुई मिर्च में भर दे।

  3. 3

    अब गैस को चलाये और एक कड़ाही को गैस पर रखें और तेल डाल कर गर्म करें और हींगऔर राई डाले और राई को चटकने दे और मिर्च डाल कर गैस बन्द कर दें।

  4. 4

    अब अच्छे से मिला लें और एक साफ जार में डालकर सिरका मिला लें और 1हफ्ते तक धुप में रखें और अब आचार खाने के लिए तैयार हैं।

  5. 5

    पराठा या खाने के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Suman Chauhan
Suman Chauhan @cook_17348019
पर

Similar Recipes