मैंगो मिल्क मलाई शेक (mango milk malai shake recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#Piyo
#Np4
मैंगो शेक सदाबहार पेय हैं गर्मियों में यह शीतलता प्रदान करता हैं .यह स्वादिष्ट और सेहतमंद पेय हैं जो ठंडक का अहसास देता हैं .मैंगो शेक में मैंने दूध के साथ थोड़ी मलाई और क्रीम भी इस्तेमाल की है जिससे इसका स्वाद और भी बढ़ गया है|

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

7-8 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 2पके हुए आम
  2. स्वाद अनुसारचीनी
  3. 2 कपदूध
  4. 3 चम्मचफ्रेश मलाई
  5. 3 चम्मचअमूल क्रीम
  6. 6-7बर्फ के टुकड़े
  7. 4चेरी

कुकिंग निर्देश

7-8 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम आम को अच्छी तरह धोकर उसका छिलका उतार ले और उसको छोटे-छोटे पीस में काट लें|

  2. 2

    अब मिक्सी में आम के टुकड़े,मलाई, एक कप दूध और स्वाद के अनुसार शक्कर को डाल दें|

  3. 3

    सभी को मिक्सी में चला कर चित्रानुसार एकदम चिकना बैटर तैयार कर ले|

  4. 4

    अब पुनः बचे हुए दूध और बर्फ को मिक्सी में डालें और एकदम फाइन पीस लें. ऐसा करने से मैंगो शेक एकदम फाइन तैयार होता है|

  5. 5

    अब मैंगो शेक पर क्रीम और चेरी से गार्निशिंग कीजिए|

  6. 6

    गर्मी में ठंडक का एहसास कराने वाला ठंडा- ठंडा मैंगो मिल्क शेक तैयार हैं. मलाई के स्थान पर आप 1 स्कूप वनीला आइसक्रीम भी डाल सकते हैं|

  7. 7

    ठंडा ही सर्व करें और आनंद ले |

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes