चॉकलेट बिस्कुट नट केक (chocolate biscuit nut cake recipe in Hindi)

Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
Ghaziabad(Delhi Ncr)

चॉकलेट बिस्कुट नट केक (chocolate biscuit nut cake recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
10 सर्विंग
  1. 2बड़ी पैकेट चॉकलेट बिस्कुट (bourbon)
  2. 2 छोटी चम्मचचीनी
  3. 1 कपदूध
  4. 1/4 कपकाजू मोटा कटा हुआ
  5. 1डेरी मिल्क चॉकलेट छोटी
  6. 2 छोटी चम्मच देसी घी
  7. 1/4 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा
  8. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    बिस्कुट को तोर कर मिक्सी जार में चीनी के साथ डालकर बारीक पीस लेंगे।

  2. 2

    अब एक बाउल के ऊपर चलनी रखकर पिसी बिस्कुट,बेकिंग सोडा,बेकिंग पाउडर डालकर सबको छान लेंगे।अब 2 छोटीचम्मचघी और दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे।

  3. 3

    अब काजू टुकड़ा डालकर मिक्स कर तेल से ग्रीस की हुई बेकिंग टिन में 1/2 मिश्रण डाल देंगे।अबचॉकलेट को पीसेस में तोड़कर पूरे में डाल देंगे। फिर बचा हुआ मिश्रण डाल कर सेट कर लेंगे।

  4. 4

    अब कड़ाही में स्टैंड रखकर बेकिंग ट्रे को रखकर ढक देंगे। मीडियम आंच पर 30 मिनट बेक कर लेंगे।

  5. 5

    अब इसे निकालकर ठंडा होने देंगे। फिर इसे बेकिंग टिन से निकाल लेंगे। अब इसके ऊपर थोड़ीचॉकलेट क्रश ओर काजू क्रश से गार्निश कर देंगे।

  6. 6

    आपका बहुत ही टेस्टीचॉकलेट बिस्कुट नट केक तैयार है।एन्जॉय करें। यह बच्चो ओर बड़ो सभी को बहुत पसंद आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
पर
Ghaziabad(Delhi Ncr)

Similar Recipes