मैरी बिस्कुट का चॉकलेट केक (mary biscuit ka chocolate cake recipe in Hindi)

Dolly Tolani
Dolly Tolani @cook_26867478
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 2 कपमैरी बिस्कुट का पाउडर
  2. 1 कपदूध पाउडर
  3. 1/4 कपपीसी हुई शक्कर
  4. 1/4 कपतेल
  5. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1 बड़ा चम्मचकोको पाउडर
  7. आवश्यकतानुसारदूध
  8. 4 बड़े चम्मचचॉकलेट सिरप
  9. आवश्यकतानुसारजेम्स डैकोरेशन के लिए

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    मैरी बिस्कुट को पीस ले शक्कर को भी पीस ले। अब एक बाउल में मैरी बिस्कुट का पाउडर, दूध पाउडर,शक्कर,कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर को छाने।

  2. 2

    अब इसमें तेल डाले फिर दूध डाल कर अच्छे से फेटे । अब इसे 180 डिग्री फिर 160 डिग्री पर ब्राउन होने तक पकाएं।

  3. 3

    जब केक ठंडा हो जाए तब इसे बीच से काटे और उसमे 2 बड़े चम्मच चॉकलेट सिरप लगाए अब आधा कटा हुआ केक ऊपर रखे उसमे भी बाकी बचा हुआ चॉकलेट सिरप लगाए और जेम्स से डेकोरेट करे।

  4. 4

    तैयार है मैरी बिस्कुट का चॉकलेट केक।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dolly Tolani
Dolly Tolani @cook_26867478
पर
मां को देख के मन हुआ कि मैं भी उनके जैसा खाना बनाऊं,,फिर खाना बनाते बनाते और सबकी तारीफ और प्रोत्साहन से इंटरेस्ट बढ़ता गया😌😌
और पढ़ें

Similar Recipes