डार्क फैंटसी चॉकलेट केक (dark fantasy chocolate cake recipe in Hindi)

Sita Gupta
Sita Gupta @cook_23953957
Noida
शेयर कीजिए

सामग्री

60 mins
2 सर्विंग
  1. 1 पैकेट डार्क फैंटसी बिस्कुट
  2. 2 चम्मचतेल
  3. 1/2 कपमिल्क
  4. 1 कपचीनी
  5. 1 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  6. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 2बड़ी डेरी मिल्क चॉकलेट

कुकिंग निर्देश

60 mins
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में नमक डाल कर उसे प्री हीट करें।

  2. 2

    फिर बिस्कुट को ग्राइंड करें।

  3. 3

    फिर उस ग्राइंड किये हुए बिस्कुट में चीनी पाउडर मिलाएं और मिल्क डालके बेटर को मिक्स करें।

  4. 4

    फिर तेल डालें और मिक्स करते जाएं तत्पश्चात बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर डालके हल्के हाथों से मिक्स करें।

  5. 5

    फिर केक की टिन या जो भी आप के पास बर्तन हो उसमे तेल की ग्रीसिंग कर उसमे केक का बेटर डालें।

  6. 6

    फिर इसे बेक होने के लिए 45 मिनट के लिए ढक के रख दें।

  7. 7

    इस प्रकार आप का केक बन के रेडी हो गया।

  8. 8

    फिर इसके ऊपर चॉकलेट मेल्ट करके आइसिंग कर दें और चॉकलेट क्रश करके डाल दें। आपका यम्मी डार्क फैंटेसी चॉकलेट केक रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sita Gupta
Sita Gupta @cook_23953957
पर
Noida

Similar Recipes