चॉकलेट बिस्कुट केक (chocolate biscuit cake recipe in hindi)

garima vyas
garima vyas @cook_26671839
Bundi

चॉकलेट बिस्कुट केक (chocolate biscuit cake recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 सर्विंग
  1. 4पैकेट चॉकलेट बिस्कुट
  2. 1 स्पूनशक्कर
  3. 1 स्पूनबैकींग पाउडर
  4. 1/2 स्पूनवनीला एसैंस
  5. 1/2 स्पूनमीठा सोडा
  6. 1 पैकेट चोकलट सिरप छोटा
  7. 1 कपदूध
  8. 15 स्टार चॉकलेट
  9. 50 ग्रामक्रीम
  10. 1जेम्स छोटा पाउच
  11. 2 स्पूनघी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    बिस्कुट के छोटे 2 टुकड़े करके उसमे शक्कर, 1 कप दूध, वनीला एसेंस, बेकिंग पाउडर, मीठा सोडा सभी को मिला ले ।

  2. 2

    फिर मिक्सर की सहायता से बिस्कुट का पेस्ट बना ले ओर खमन के कूकर मे 4 - 5 स्पून नमक डाल दे उसके ऊपर स्टेंड भी रखे ।

  3. 3

    खमन के कूकर की प्लेट मे घी लगाकर उसके ऊपर पेस्ट डाल दे सारा ओर उसे धीमी आचँ पर 30 मिनट तक होने दे ।

  4. 4

    30 मिनट बाद उसका ढक्कन हटाए ओर एक प्लेट पर चाकू की सहायता से निकाल ले ।

  5. 5

    चॉकलेट सिरप को आप पुरे केक के ऊपर फेला दे फिर क्रीम से आप डिजाइन बना सकते हे ओर 5 स्टार चॉकलेट, जेम्स लगा दे आपका केक तैयार है ।

  6. 6

    अब आप केक को ठण्डा होने के लिये फ्रिज मे रख सकते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
garima vyas
garima vyas @cook_26671839
पर
Bundi

Similar Recipes